22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खून की कालाबाजारी पर सतर्क हुआ रिम्स प्रबंधन, डोनर कार्ड की ट्रैकिंग करेगा रिम्स ब्लड बैंक, वैधता छह महीना करने पर विचार

रांची : राजधानी में खून की कालाबाजारी करनेवालों द्वारा डोनर कार्ड का दुरुपयोग करने का मामला सामने आने के बाद रिम्स प्रबंधन सतर्क हो गया है. रिम्स ब्लड बैंक अब रक्तदान शिविर में जारी डोनर कार्ड की ट्रैकिंग पर विचार कर रहा है. ऐसा डोनर कार्ड का दुरुपयोग रोकने के लिए किया जायेगा. फिलहाल, रिम्स […]

रांची : राजधानी में खून की कालाबाजारी करनेवालों द्वारा डोनर कार्ड का दुरुपयोग करने का मामला सामने आने के बाद रिम्स प्रबंधन सतर्क हो गया है. रिम्स ब्लड बैंक अब रक्तदान शिविर में जारी डोनर कार्ड की ट्रैकिंग पर विचार कर रहा है. ऐसा डोनर कार्ड का दुरुपयोग रोकने के लिए किया जायेगा. फिलहाल, रिम्स में खून की उपलब्धता पर डोनर कार्ड से करीब 25 से 30 लाेग खून ले जाते हैं. इनमें दूसरे का कार्ड लानेवालों की संख्या ज्यादा होती है.
इधर, रिम्स ब्लड बैंक डोनर कार्ड की वैधता एक साल से घटाकर छह माह करने पर भी विचार कर रहा है. ताकि डाेनर कार्ड का उपयोग कम से कम हो सके.
स्वास्थ्य विभाग ने रिम्स प्रबंधन को अन्य ब्लड बैंक का भ्रमण कर रिपोर्ट देने का आदेश दिया है, जिससे कमियाें को दूर कर ब्लड बैंक को अपग्रेड किया जा सके. हालांकि, रिम्स निदेशक डॉ आरके श्रीवास्तव ने ब्लड बैंक के पदाधिकारियों को आदेश दिया है कि किसी हाल में प्रक्रिया को पूरा करने में खून की कमी कारण किसी मरीज की मौत नहीं होनी चाहिए.
फिर कम हुआ खून
रिम्स ब्लड बैंक में तीन माह से खून की कमी चल रही है. कई बार ब्लड बैंक में खून का स्टाॅक दहाई अंक में पहुंच जाता है. मंगलवार को भी रिम्स ब्लड बैंक में खून की कमी हो गयी है. सुबह तक ब्लड बैंक में 63 यूनिट था, जो शाम को घट कर 30 यूनिट तक पहुंच गया था. हालांकि, कुछ लाेगों द्वारा रिप्लेसमेंट द्वारा खून ले जाने से स्टाॅक समाप्त नहीं हो पाया.
आज रिम्स निदेशक व सिविल सर्जन के साथ बैठक करेगी कॉमन रिव्यू मिशन की टीम
रांची : कॉमन रिव्यू मिशन की केंद्रीय टीम बुधवार को आरसीएच में स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ बैठक करेगी. बैठक में रिम्स निदेशक, सदर अस्पाल के सिविल सर्जन डॉ वीवी सिन्हा, बोकारो से स्वास्थ्य पदाधिकारी शामिल होंगे.
टीम निरीक्षण के दौरान मिली कमियाें की समीक्षा करेगी. साथ ही आवश्यक निर्देश भी दिये जायेंगे. जिस अस्पताल में कमियां पायी गयी हैं, उस अस्पताल को निर्देश दिया जायेगा कि वह कमियाें को दूर कर अपनी रिपोर्ट भेजे. इधर, कॉमन रिव्यू मिशन की दूसरी टीम ने मंगलवार को रिम्स के लेबर रूम व शिशु रोग विभाग का निरीक्षण किया.
टीम का नेतृत्व डिप्टी कमिश्नर डॉ तेजा राम ने किया. टीम उसी स्थान का निरीक्षण की जहां सोमवार को टीम ने निरीक्षण किया था. दोबारा निरीक्षण करने पहुंची टीम ने रिम्स प्रबंधन को कई सुझाव दिये हैं. टीम को निदेशक ने बताया कि लेबर रूम को अपग्रेड करने की तैयारी चल रही है. 36 बेड का लेबर रूम तैयार किया जायेगा, जिसमें अत्याधुनिक सुविधाएं मौजूद होगी. वहीं, आइसीयू की बात पर टीम ने निदेशक को कहा कि आप प्रस्ताव भेजें. बजट का प्रावधान कर आर्थिक मदद की जायेगी.
रांची : किडनी प्रत्यारोपण की संभावना पर आज टीएमएच का जायजा लेगी रिम्स की टीम
रांची : रिम्स की चार सदस्यीय टीम बुधवार को जमशेदपुर स्थित टाटा मेन हाॅस्पिटल (टीएमचए) का दौरा करेगी. इसमें से जानने का प्रयास किया जायेगा कि टीएमएच में किडनी प्रत्यारोपण शुरू किया जा सकता है या नहीं.
रिम्स प्रबंधन ने इसके लिए विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम बनायी है, जिसमें मेडिसिन से डॉ संजय कुमार, सर्जरी से डॉ पंकज बोदरा, पैथोलॉजी से डॉ अशोक कुमार अौर माइक्रोबॉयोलॉजी से डॉ अशोक शर्मा को शामिल किया गया है. टीम भ्रमण करने के बाद अपनी रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को देगी. इसके बाद सरकार टीएमएच को किडनी प्रत्यारोपण की अनुमति देने पर विचार करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें