Advertisement
रांची विवि ने आयोजित की थी परीक्षा, सीआइटी ने की रद्द
रांची : रांची विश्वविद्यालय की ओर से सोमवार को बीटेक फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा आयोजित की गयी. इसका सेंटर क्रैंबिज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (सीआइटी) और आरटीसी को बनाया गया था. यह परीक्षा सीआइटी ने रद्द कर दी. जब कई विद्यार्थी सेंटर पहुंचे, तो उन्हें पता चला कि बंदी के कारण परीक्षा रद्द हो गयी है. […]
रांची : रांची विश्वविद्यालय की ओर से सोमवार को बीटेक फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा आयोजित की गयी. इसका सेंटर क्रैंबिज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (सीआइटी) और आरटीसी को बनाया गया था. यह परीक्षा सीआइटी ने रद्द कर दी. जब कई विद्यार्थी सेंटर पहुंचे, तो उन्हें पता चला कि बंदी के कारण परीक्षा रद्द हो गयी है. विवि की ओर से परीक्षा रद्द करने से संबंधित कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया था.
विश्वविद्यालय लेता है परीक्षा, वही कर सकता है रद्द : रांची विवि बीटेक, एमबीबीएस सहित अन्य तकनीकी विषयों की परीक्षा लेता है और उसे ही अधिकार है कि वो परीक्षा रद्द कर सकता है. रांची विवि के परीक्षा नियंत्रक का कहना है कि हमारी ओर से कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है. विवि की बाकी परीक्षाएं भी अपने निर्धारित समय के अनुसार ली गयी हैं और उसमें सभी विद्यार्थी उपस्थित हुए हैं.
विद्यार्थियों को हुई परेशानी : बीटेक फर्स्ट सेमेस्टर के कई विद्यार्थी पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सेंटर पर पर पहुंच गये थे. जब उन्हें परीक्षा रद्द होने की जानकारी मिली, तो मायूस हो गये. उनका कहना था कि ऐसा पहली बार हुआ है कि अचानक परीक्षा रद्द कर दी गयी हो.
परीक्षा के दिन जारी किया गया सर्कुलर
सीआइटी की ओर से परीक्षा के दिन ही एक सर्कुलर जारी किया गया कि परीक्षा कैंसिल की जा रही है, जबकि भारत बंद की तैयारी पिछले कई दिनों से चल रही है. वहीं, सीआइटी की ओर से कारण बताया गया है कि बस चालकों ने परीक्षा केंद्र पर जाने से मना कर दिया है. इस वजह से परीक्षा रद्द कर दी गयी है. इससे जिन छात्रों का सेंटर सीआइटी था, उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा. इसके अलावा आरटीसी की ओर से भी परीक्षा रद्द की सूचना सीआइटी को दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement