Advertisement
ओरमांझी : भारत बंद सफल बनाने की अपील
कांग्रेस के नेतृत्व में प्रखंडों में निकला मशाल जुलूस ओरमांझी : प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष तुलसी खरवार के नेतृत्व में लाल बहादुर शास्त्री चौक से मशाल जुलूस निकाला गया. केंद्र सरकार से पेट्रोल-डीजल के मूल्य में कमी करने की मांग की गयी. जुलूस में अशोक गुप्ता, सुरेश प्रसाद साहू, डॉ बिरसा उरांंव, बेलस तिर्की, हरिमोहन महतो, […]
कांग्रेस के नेतृत्व में प्रखंडों में निकला मशाल जुलूस
ओरमांझी : प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष तुलसी खरवार के नेतृत्व में लाल बहादुर शास्त्री चौक से मशाल जुलूस निकाला गया. केंद्र सरकार से पेट्रोल-डीजल के मूल्य में कमी करने की मांग की गयी. जुलूस में अशोक गुप्ता, सुरेश प्रसाद साहू, डॉ बिरसा उरांंव, बेलस तिर्की, हरिमोहन महतो, सफीउल्ला अंसारी, धनेश बेदिया, अनीश महतो, आशा राम मुंडा सहित अन्य शामिल थे.
चान्हो. पेट्रोल-डीजल के दाम में लगातार वृद्धि व महंगाई के विरोध में कांग्रेस पार्टी द्वारा 10 सितंबर को आहूत भारत बंद की पूर्व संध्या पर चान्हो, बीजूपाड़ा व मांडर में मशाल जुलूस निकाला गया. चान्हो व बीजूपाड़ा चौक में प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष शिव उरांव व मांडर में शमीम अख्तर के नेतृत्व में निकाले गये मशाल जुलूस में कांग्रेस, झाविमो व झामुमो कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. क्षेत्र के दुकानदारों व आम जनता से भारत बंद को सफल बनाने की अपील की.
मौके पर कांग्रेस मांडर विस प्रभारी नेसार अहमद, जिला उपाध्यक्ष मो मोजीबुल्लाह, पूर्व प्रमुख जुलफान अंसारी, एनामुल हक, जियाउल रहमान, मोजिम खान, बंधु उराव, रेखा सांगा, मंगरू भगत, मो गेयास, अली अंसारी, कंचन केरकेट्टा, रवि महली, सुल्तान अंसारी, हसीब खान, आरिफ अंसारी, महादेव भगत, प्रदीप कुजूर, सुरेश महली, जतरू उरांव सहित अन्य उपस्थित थे.
अनगड़ा. अनगड़ा में मशाल जुलूस का नेतृत्व सोमनाथ मुंडा कर रहे थे. उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार हर मुद्दे पर विफल रही है. महंगाई व बेरोजगारी तेज गति से बढ़ी है. मौके पर रहमान खान, मुन्ना मुंडा, शनिचरवा मुंडा, रामनाथ मुंडा, शमशाद अंसारी सहित अन्य मौजूद थे.
नामकुम. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महाराजा मदरा मुंडा चौक से सदाबहार चौक तक जुलूस निकाला. लोगों से भारत बंद को सफल बनाने की अपील की. जुलूस में जिप सदस्य राजेश कच्छप, सतीश पॉल मुंजनी, अनिल वैद्य, किरण सांगा, पंचु तिर्की, प्रमोद कुमार, सर्वजीत सिंह, नान्हे कच्छप, बचन बड़ाइक, सुग्रीव यादव सहित अन्य शामिल थे. इससे पूर्व हाइटेंशन मैदान में अमूल्य नीरज खलखो के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने बैठक कर बंद सफल बनाने की रणनीति तैयार की.
मेसरा. कांग्रेस ग्रामीण जिला उपाध्यक्ष संतोष पाठक के नेतृत्व में मशाल जुलूस निकाला गया. जुलूस बीआइटी गेट से विकास चौक तक गया. जुलूस में ललन उपाध्याय, उज्ज्वल उपाध्याय, दशरथ मुंडा, मंजीत सिंह, संजय पाठक, एस सुवर्णो शामिल थे.
कांके. कांके न्यू मार्केट से विपक्षी दलों ने मशाल जुलूस निकाला व भारत बंद को सफल बनाने की अपील की. नेतृत्व झामुमो जिला उपाध्यक्ष अजीजुल अंसारी, कांग्रेस के खिजरी विस प्रभारी मदन कुमार महतो व अईनुल हक अंसारी कर रहे थे.
जुलूस में झामुमो के मुश्ताक आलम, समनूर मंसूरी, अमित महतो, अभिषेक राज हेरेंज, सोनू मुंडा, नवीन तिर्की, अमजद खान, कांग्रेस के महेश कुमार मनीष, सुरेश कुमार बैठा,अरुण कुमार दास, संजर खान, गुलजार अहमद, गौरी शंकर, राजू दुबे, सीताराम मुंडा, झाविमो के सज्जाद अंसारी, योगेंद्र उरांव, विनोद सांगा, प्रदीप ठाकुर, अनिता गाड़ी सहित दर्जनों लोग शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement