Advertisement
रांची : पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग को लेकर भूख हड़ताल
रांची : पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन की प्रदेश स्तरीय बैठक रविवार को आइटीआइ हेहल में हुई. अध्यक्षता प्रांतीय प्रभारी विक्रांत कुमार सिंह ने की. इसमें राज्य के सभी जिलों की कार्यकारिणी समिति के सदस्यों ने भाग लिया. बैठक में वर्ष 2004 के बाद सरकारी सेवा में योगदान करने वाले कर्मचारियों के लिए नयी पेंशन […]
रांची : पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन की प्रदेश स्तरीय बैठक रविवार को आइटीआइ हेहल में हुई. अध्यक्षता प्रांतीय प्रभारी विक्रांत कुमार सिंह ने की. इसमें राज्य के सभी जिलों की कार्यकारिणी समिति के सदस्यों ने भाग लिया.
बैठक में वर्ष 2004 के बाद सरकारी सेवा में योगदान करने वाले कर्मचारियों के लिए नयी पेंशन योजना को समाप्त कर पुनः पुरानी पेंशन योजना बहाल कराने की मांग उठी. प्रांतीय कोर कमेटी के सदस्य सह कोषाध्यक्ष नितिन कुमार ने नयी पेंशन प्रणाली की खामियों को उजागर किया.
हजारीबाग क्षेत्र के प्रभारी सह कोर कमेटी सदस्य रवींद्र कुमार चौधरी ने आंदोलन को तेज करने पर बल दिया. तय हुआ कि जल्द ही इस संबंध में जिलों के उपायुक्तों व विधायकों के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा जायेगा. विधायकों के आवास के समक्ष भूख हड़ताल का कार्यक्रम होगा. 28 अक्तूबर को सांसदों के आवासों के समक्ष भूख हड़ताल की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement