Advertisement
रांची : सीएम हाउस के आसपास की सुरक्षा बढ़ी
सीएम हाउस से लेकर चांदनी चौक व निगम पार्क से लेकर सिद्धो-कान्हो पार्क तक विशेष पीसीआर की तैनाती रांची : सीएम हाउस के समीप एसपीओ बुधु दास की हत्या के बाद रांची पुलिस ने सीएम हाउस के समीप सुरक्षा बढ़ा दी है. सीएम हाउस से लेकर चांदनी चौक तक के लिए विशेष रूप से एक […]
सीएम हाउस से लेकर चांदनी चौक व निगम पार्क से लेकर सिद्धो-कान्हो पार्क तक विशेष पीसीआर की तैनाती
रांची : सीएम हाउस के समीप एसपीओ बुधु दास की हत्या के बाद रांची पुलिस ने सीएम हाउस के समीप सुरक्षा बढ़ा दी है. सीएम हाउस से लेकर चांदनी चौक तक के लिए विशेष रूप से एक पीसीआर को तैनात किया गया है़
उसके साथ ही सीएम हाउस के पीछे निगम पार्क से लेकर सिद्धो-कान्हो पार्क तक दूसरा पीसीआर और सीएम हाउस के पास से जज कॉलोनी तक भी एक विशेष गश्ती दल तैनात किया गया है. एसएसपी अनीश गुप्ता ने बताया कि चांदनी चौक पर एक ट्रैफिक पोस्ट भी बनाया जायेगा़ उन्होंने बताया कि मोरहाबादी टीओपी तो कार्यरत है ही, उसके अलावा रांची विवि पीजी डिपार्टमेंट के बगल में फुटबाल मैदान स्थित टीओपी को भी रविवार से चालू कर दिया जायेगा़
बबलू कुम्हार व टुन्नु खान को हिरासत मेें लेकर हो रही है पूछताछ : बुधु भगत की हत्या के बाद पत्नी सुकरमणी देवी ने बबलू कुम्हार व टुन्नू खान के खिलाफ सुखदेवनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. उसने इन दाेनों पर ही हत्या की आशंका जतायी है. इस संबंध में एसएसपी ने बताया कि बुधु दास ने बुंडू में सूरज उरांव के नाम से बस का ठेका ले रखा है. बबलू कुम्हार पर शक की वजह है कि कुम्हार की पत्नी एक बार मो शब्बीर नामक के साथ भाग गयी थी़
बबलू कुम्हार को शक था कि इसमें बुधु दास का हाथ है. इस बात को लेकर भी बुधु का उससे विवाद हुआ था. इन सब बातों की जानकारी सुकरमणी देवी काे भी थी़ इसलिए सुकरमणी ने उन दोनों पर हत्या का आरोप लगा दिया. एसएसपी का कहना है कि रविवार तक मामला साफ हो जायेगा़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement