Advertisement
रांची : ढाई घंटे इंतजार कराने के बाद भी उद्यमियों से नहीं मिले जेबीवीएनएल के एमडी पुरवार
रांची : बिजली समस्या को लेकर हजारीबाग के उद्यमी सुनील अग्रवाल और झारखंड राइस मिलर एसोसिएशन के अध्यक्ष सियाराम सिंह शुक्रवार को जेबीवीएनएल के एमडी राहुल पुरवार से मिलने धुर्वा स्थित जेबीवीएनएल कार्यालय पहुंचे, लेकिन ढाई घंटे इंतजार कराने के बाद भी एमडी नहीं मिले. थक-हार कर दोनों लौट गये. इस मामले को लेकर जेसिया […]
रांची : बिजली समस्या को लेकर हजारीबाग के उद्यमी सुनील अग्रवाल और झारखंड राइस मिलर एसोसिएशन के अध्यक्ष सियाराम सिंह शुक्रवार को जेबीवीएनएल के एमडी राहुल पुरवार से मिलने धुर्वा स्थित जेबीवीएनएल कार्यालय पहुंचे, लेकिन ढाई घंटे इंतजार कराने के बाद भी एमडी नहीं मिले. थक-हार कर दोनों लौट गये.
इस मामले को लेकर जेसिया ने ट्विट किया है. सुनील अग्रवाल ने कहा कि एमडी मिले तक नहीं. बिजली की स्थिति काफी बुरी है. हजारीबाग में सही से 10-12 घंटे भी बिजली नहीं रह रही है. चार से छह घंटे तक डीवीसी का लोड शेडिंग है. 15-20 बार हर दिन पावर ट्रिपिंग हो रहा है.
लचर व्यवस्था के कारण ट्रिपिंग को स्थानीय अधिकारी संभाल नहीं पा रहे हैं. इससे उत्पादन पर असर पड़ रहा है. डीवीसी का बकाया 3350 करोड़ रुपये होने के कारण पूरी तरह से बिजली देने में असक्षम है. 15 सितंबर तक डीवीसी ने अल्टीमेटम दिया है कि भुगतान किया जाये, अन्यथा 15 सितंबर के बाद 30 प्रतिशत बिजली कम देंगे. प्रतिदिन 10 प्रतिशत के अनुपात में बिजली और कम करते जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement