Advertisement
रांची : शहरी यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाना सरकार के लिए बड़ी चुनौती
यूके के अंतरराष्ट्रीय विकास विभाग के प्रतिनिधिमंडल से मिले नगर विकास सचिव, कहा रांची : यूनाइटेड किंगडम के अंतरराष्ट्रीय विकास विभाग के पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव अजय कुमार सिंह से मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल ने सचिव से स्मार्ट सिटी परियोजना को बेहतर तरीके से लागू करने के […]
यूके के अंतरराष्ट्रीय विकास विभाग के प्रतिनिधिमंडल से मिले नगर विकास सचिव, कहा
रांची : यूनाइटेड किंगडम के अंतरराष्ट्रीय विकास विभाग के पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव अजय कुमार सिंह से मुलाकात की.
प्रतिनिधिमंडल ने सचिव से स्मार्ट सिटी परियोजना को बेहतर तरीके से लागू करने के लिए टेक्निकल असिस्टेंस पर बातचीत की. श्री सिंह ने राज्य में स्मार्ट अर्बनाइजेशन के क्षेत्र में हो रहे कार्यों की चर्चा की.
प्रतिनिधिमंडल ने सचिव से पूछा कि स्मार्ट सिटी बनाने के लिए सरकार किन क्षेत्रों में तकनीकी सहायता चाहती है. श्री सिंह ने कहा कि झारखंड में शहरी यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाना सरकार के लिए बड़ी चुनौती है.
लगातार प्रयास के बाद भी यातायात व्यवस्थित करने सफलता नहीं मिल रही है. यातायात के क्षेत्र में राज्य को तकनीकी सहयोग की बहुत अधिक जरूरत है. सचिव ने कहा कि राज्य में प्लानिंग के तहत शहरों का विकास नहीं हो पा रहा है. इसमें जमीन बड़ी समस्या है.
एक साथ जमीन का बड़ा टुकड़ा नहीं मिलता. राज्य में जमीन की सुरक्षा के लिए कड़े नियम लागू हैं. नियमों में छेड़छाड़ किये बिना बेहतर प्लान सिटी बनाने पर काम करने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि शहरों में इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट को लेकर ठोस नीति बनाने की जरूरत महसूस की जा रही है. सड़कों के साथ ही सभी यूटिलिटी सर्विसेज का काम एक साथ करने पर जोर दिया जा रहा है.
श्री सिंह ने रांची स्मार्ट सिटी के अंदर बनाये जाने वाले शैक्षणिक संस्थानों में निवेश को लेकर भी तकनीकी सहयोग पर भी बात की. कहा विश्व के टॉप 200 सूची में शामिल विश्वविद्यालयों को स्मार्ट सिटी के अंदर लाने के लिए विशेष प्राथमिकता और सहूलियत प्रदान की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement