19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक दिवस आज, दिल्ली से रांची तक सम्मानित किये जायेंगे झारखंड के शिक्षक, दो को मिलेगा राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार

राज्य सरकार 12 शिक्षकों को करेगी सम्मानित शत-प्रतिशत रिजल्ट के लिए तीन विद्यालय होंगे पुरस्कृत रांची : शिक्षक दिवस पर बुधवार को राज्य के शिक्षक सम्मानित किये जायेंगे. राज्य के दो शिक्षकों को दिल्ली में राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार मिलेगा, जबकि राज्य सरकार की ओर से 12 उत्कृष्ट शिक्षकों को पुरस्कृत किया जायेगा. नयी दिल्ली के […]

राज्य सरकार 12 शिक्षकों को करेगी सम्मानित
शत-प्रतिशत रिजल्ट के लिए तीन विद्यालय होंगे पुरस्कृत
रांची : शिक्षक दिवस पर बुधवार को राज्य के शिक्षक सम्मानित किये जायेंगे. राज्य के दो शिक्षकों को दिल्ली में राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार मिलेगा, जबकि राज्य सरकार की ओर से 12 उत्कृष्ट शिक्षकों को पुरस्कृत किया जायेगा. नयी दिल्ली के विज्ञान भवन में शिक्षक दिवस पर आयोजित समारोह में जमशेदपुर के लोयोला स्कूल की टीचर सह रजिस्ट्रार जयंती शेषाद्री और प्राथमिक विद्यालय गोपालपुर (देवघर) के प्रभारी प्रधानाध्यापक अरविंद राज जेजवाड़े को पुरस्कृत किया जायेगा. जयंती शेषाद्री को आइसीएसइ संवर्ग में यह पुरस्कार प्रदान किया जायेगा.
उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू इन्हें सम्मानित करेंगे. वहीं, राज्य सरकार की ओर से झारखंड एकेडमिक काउंसिल सभागार में आयोजित कार्यक्रम में शिक्षकों को सम्मानित किया जायेगा.
उत्कृष्ट कार्य के लिए राज्य स्तर पर 12 शिक्षकों सहित तीन स्कूलों को शिक्षक दिवस के अवसर पर पुरस्कार दिया जायेगा. राज्य स्तरीय पुरस्कार उत्क्रमित मध्य विद्यालय नागनगर गोविंदपुर धनबाद के सहायक शिक्षक कौशल कुमार सिंह, मारवाड़ी उच्च विद्यालय चक्रधरपुर के सहायक शिक्षक जयदेव महतो अौर राजकीय मध्य विद्यालय बानो सिमडेगा के सहायक शिक्षक स्मिथ कुमार सोनी को दिया जायेगा.
जिला स्तरीय पुरस्कार के लिए राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय बाचोसाई पूर्वी सिंहभूम के सहायक शिक्षक मनोज कुमार सिंह, राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय मनुवा रामगढ़ के सहायक शिक्षक सुरेंद्र प्रसाद गुप्ता, राजकीय मध्य विद्यालय सिसई चतरा के सहायक शिक्षक जय प्रकाश रजक, राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिसई गुमला के सहायक शिक्षक विपिन बिहारी झा, एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय चिलदाग रांची के प्रधानाध्यापक अवनींद्र सिंह, राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय खरना हजारीबाग के सहायक शिक्षक चिंतामणि प्रसाद, राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय डुमरदगा के सहायक शिक्षक आभा लकड़ा, राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय अरूवां कुचाई सरायकेला-खरसावां के सहायक शिक्षक तरुण कुमार सिंह अौर राजकीय उत्क्रमित उच्च विद्यालय विजैया बरही हजारीबाग के सहायक शिक्षक फारुख आलम का चयन किया गया है.
इसके अलावा माध्यमिक बोर्ड 2017 में शत प्रतिशत परीक्षाफल प्राप्त करने के लिए विशेष पुरस्कार के लिए मॉडल स्कूल खूंटी, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय केरेडारी हजारीबाग अौर मॉडल स्कूल पाकुड़ को पुरस्कृत किया जायेगा.
पीएम मोदी ने झारखंड के शिक्षक जेजवाड़े की तस्वीर ट्वीट की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देवघर के शिक्षक अरविंद राज जेजवाड़े की तस्वीर अपने साथ ट्वीटर पर पोस्ट की है. शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर उन्होंने लिखा है कि श्री जेजवाड़े के जॉयफुल टीचिंग मेथड को छात्र पसंद करते हैं. झारखंड के अपने स्कूल में छात्रों के नामांकन कराने और उपस्थिति दर्ज कराने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है. उन्होंने टीचिंग के बेस्ट प्रैक्टिसेस को दूसरों के साथ भी शेयर किया है.
झारखंड से दो शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है. अरविंद राज जेजवाड़े का चयन सरकारी विद्यालय के वर्ग से हुआ है. राज्य सरकार को इस वर्ष 40 आवेदन प्राप्त हुए थे. जिसमें से तीन शिक्षकों का नाम राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए भारत सरकार को भेजा गया था. राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चयनित शिक्षकों को शिक्षक के दिवस के मौके पर सम्मानित किया जायेगा. सम्मान स्वरूप 50 हजार रुपये, प्रशस्ति पत्र व पदक दिया जायेगा.
रांची : नाराज भी हैं राज्य के अधिकतर शिक्षक
राज्य के पारा शिक्षक नहीं मनायेंगे शिक्षक दिवस
रांची : एकीकृत पारा शिक्षक संघ ने शिक्षक दिवस नहीं मनाने की घोषणा की है. संघ के संजय दूबे ने कहा है कि सरकार पारा शिक्षकों की समस्याओं के प्रति गंभीर नहीं है. पारा शिक्षकों के स्थायीकरण व वेतनमान देने को लेकर गठित कमेटी की रिपोर्ट अब तक सरकार को नहीं सौंपी गयी है.
संघ की ओर से सरकार द्वारा शुरू किये जा रहे ई विद्यावहिनी कार्यक्रम में सहयोग नहीं किया जायेगा. पारा शिक्षक ऑनलाइन उपस्थिति नहीं बनायेंगे. संघ की बैठक नौ सितंबर को होगी. इस बैठक में पारा शिक्षक आंदोलन की घोषणा करेंगे.
अाज राजभवन के समक्ष धरना देंगे शिक्षक
रांची. झारखंड राज्य वित्तरहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोर्चा अपनी मांगों को लेकर शिक्षक दिवस पर राजभवन के समक्ष महाधरना देगा. मोर्चा के रघुनाथ सिंह ने बताया कि महाधरना में राज्य के इंटर कॉलेज, स्थापना अनुमति प्राप्त हाइस्कूल, मदरसा व संस्कृत विद्यालय के शिक्षक भाग लेंगे.
उन्होंने कहा है कि राज्य में जांच के नाम पर वित्तरहित स्कूल-कॉलेजों को बंद किया जा रहा है. शिक्षण संस्थानों का अनुदान राेका जा रहा है. धरना में पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, हेमंत साेरेन, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अजय कुमार को भी आमंत्रित किया गया है. धरना के बाद मोर्चा राज्यपाल को ज्ञापन सौंपेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें