ट्री से लेकर गिफ्ट तक की भरमार, ग्राहकों की बढ़ी चहल-पहल
शहर के विभिन्न इलाकों में सजावट, लाइटिंग और उपहारों की विस्तृत रेंज
सांता के स्वागत में तैयार रांची, बाजारों में दिखी पर्व की चमक
रांची. रांची में दिसंबर की ठंड के बीच क्रिसमस का उत्साह अपने चरम पर है. शहर के बाजारों में इन दिनों एक अलग ही रौनक देखने को मिल रही है. गली-चौराहों से लेकर बड़े बाजारों तक हर जगह रंग-बिरंगी सजावट, आकर्षक क्रिसमस ट्री, टिमटिमाती लाइटें और तरह-तरह के गिफ्ट आइटम ग्राहकों को अपनी ओर खींच रहे हैं. पुरुलिया रोड, चर्च कॉम्प्लेक्स, बहुबाजार, डोरंडा, हिनू, अपर बाजार समेत कई इलाकों में क्रिसमस से जुड़े सामान की दुकानों पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है. अधिकांश सामान रांची के अलावा केरल, कोलकाता, चेन्नई, दिल्ली जैसे शहरों से मंगाये गए हैं, जिससे बाजार में विविधता और चयन की सुविधा और बढ़ गयी है.
क्रिसमस ट्री की धूम, पांच इंच से 12 फीट तक की रेंज
क्रिसमस पर लोग अपने घरों में क्रिसमस ट्री सजाते हैं. इसी कारण बाजार में कृत्रिम क्रिसमस ट्री हर डिजाइन और आकार में बिक रहे हैं. सामान्य, थाइवान, प्लेन पाइन, स्नो पाइन, स्नो लिफ चेरी, फैंसी, चेरी स्नो, लाइट, स्नो आइस, रेड और व्हाइट क्रिसमस ट्री उपलब्ध हैं. पांच इंच से लेकर 12 फीट तक के क्रिसमस ट्री बाजार में मिल रहे हैं, जिनकी कीमत 100 रुपये से 11000 रुपये तक है. सबसे ज्यादा मांग चार से आठ फीट वाले फैंसी क्रिसमस ट्री की है.
घर से लेकर ऑफिस तक के लिए सजावटी सामान उपलब्ध
क्रिसमस का जश्न शहर में केवल धार्मिक समारोहों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह अब परिवारों, बच्चों, युवाओं और दुकानदारों के लिए उत्साह का बड़ा अवसर बन गया है. लोग अपने घरों, कार्यालयों और दुकानों को सजाने के लिए नये-नये आइटम खरीद रहे हैं. वहीं, बच्चे सांता क्लॉज से जुड़े खिलौनों और रंगीन सजावटी सामान को लेकर बेहद उत्साहित नजर आ रहे हैं. इसमें स्टार, गिफ्ट बॉक्स, बेल, लाइटिंग, ड्रम, पाइन चेरी, चेरी गारलैंड जैसे कई आइटम शामिल हैं. इसके अलावा घर सजाने के लिए मल्टी-कलर स्टार, लाइट स्टार, एलइडी स्टार जैसे आइटम भी उपलब्ध हैं.
गिफ्ट आइटमों में हर बजट के लिए विकल्प
क्रिसमस को लेकर बाजार में एक से बढ़कर एक गिफ्ट आइटम बिक रहे हैं. बच्चों के लिए विशेष रूप से कई छोटे-बड़े और हर बजट के उपहार मौजूद हैं. डांसिंग, स्टैंडिंग और लाइटिंग सांता की काफी मांग है. वहीं, ड्रम सेट, रीड, एलइडी कैंडल सेट, वूडेन फ्रेम सेट, बाइबल कोटेशन फ्रेम, की-रिंग, कार्ड जैसे डेकोरेटिव गिफ्ट आइटम भी उपलब्ध है. बहुबाजार स्थित गुड न्यूज लिटरेचर सेंटर ने बताया कि क्रिसमस से जुड़े कई आइटमों के साथ गिफ्ट की विभिन्न रेंज उपलब्ध है. बच्चों के लिए सांता कैप, डांसिंग सांता, सांता स्टैच्यू, कैप, ड्रेस आदि उपलब्ध है. संत जेवियर्स कॉलेज के समीप की दुकानों में भी क्रिसमस से जुड़े कई गिफ्ट आइटम बिक रहे हैं.
गिफ्ट की कीमतें
छोटे आकार का सांता : 150–500 रुपयेस्टैंडिंग सांता : 550-750 रुपये
रीड : 150-505 रुपयेकैंडल सेट : 80-150 रुपयेबाइबल कोटेशन फ्रेम : 250-2000 रुपयेकार्ड : 10-110 रुपये
चेरी गारलैंड : 850 रुपयेसामान की कीमतें
क्रिसमस ट्री : 100-11000 रुपयेथाइवान क्रिसमस ट्री : 650-4800 रुपये
प्लेन पाइन क्रिसमस ट्री : 500-7000 रुपयेस्नो पाइन क्रिसमस ट्री : 750-9500 रुपयेस्नो लिफ चेरी क्रिसमस ट्री : 3200-5000 रुपयेफैंसी क्रिसमस ट्री : 3500-11000 रुपये
चेरी स्नो क्रिसमस ट्री : 2000-9000 रुपयेलाइट क्रिसमस ट्री : 4200-6000 रुपयेस्नो आइस क्रिसमस ट्री : 2500-3500 रुपयेचरनी क्रिब सेट : 450-3500 रुपये
रोलेक्स रिबन : 50-250 रुपयेस्टार : 25-850 रुपयेरेनडियर : 50-250 रुपयेबॉल्स : 50-700 रुपये
पाइन चेरी : 800-1300 रुपयेचेरी : 150-250 रुपये प्रति पैकेटसांता शू : 150-250 रुपयेसांता कैप : 20-50 रुपये
सांता ड्रेस : 250-1500 रुपयेकार्ड : 10-110 रुपयेडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

