प्रतिनिधि, बेड़ो.
वन विभाग बेड़ो परिसर में बुधवार की शाम 4.30 बजे काटा गया लिप्टस का पेड़ एक घर पर गिर गया. जिसमें तीन वर्षीय बच्चे अनु कच्छप की मौत दबकर हो गयी. वहीं उसके पिता विमल कच्छप व मां रौशनी गोप गंभीर रूप से घायल हो गये. वहीं मारिया देवी, गोयंदा कच्छप के पूरा घर और अनिल उरांव की कार क्षतिग्रस्त हो गयी. मारिया देवी ने बताया कि पेड़ गिरने से उनके मकान की दीवारें और छप्पर पूरी तरह बर्बाद हो गये. पेड़ गिरने से घरेलू उपयोग का सामान बर्बाद हो गया. वहीं घटना के बाद अगल-बगल के लोगों ने घटनास्थल से पेड़ को हटाकर मासूम बच्ची व दंपति को बाहर निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जहां चिकित्सक ने जांच के बाद अनु को मृत घोषित कर दिया. वहीं गंभीर रूप से घायल दंपति को बेहतर उपचार के लिए रिम्स रेफर कर दिया. सूचना मिलने पर मुखिया सुशांति भगत, सुशील भगत, महतो भगत व पुलिस बल के साथ सीएचसी पहुंचे और घायलों का हाल व हादसे की जानकारी ली. हादसे के बाद सीओ राज कुंवर सिंह व थाना प्रभारी सुजीत कुमार उरांव ने घटनास्थल का जायजा लिया.बेड़ो फोटो-1 कटा लिप्टस पेड़.
-2 घायल.
-3 क्षतिग्रस्त घर.
-4 क्षतिग्रस्त कार.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

