खलारी.
कड़ाके की ठंड से लोगों को राहत दिलाने के उद्देश्य से अंचल अधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रणव अम्बष्ट ने प्रखंड क्षेत्र के प्रमुख चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था शुरू करा दी है. शाम ढलते ही विभिन्न स्थानों पर अलाव जलाये जा रहे हैं. जहां स्थानीय लोग जुटकर आग तापते हुए आपस में चर्चा और परिचर्चा करते नजर आ रहे हैं. शाम को केडी हिंदूगढ़ी चौक पर भी अलाव के आसपास लोगों की भीड़ देखने को मिली, जहां सभी ने प्रशासन की पहल की सराहना की. ग्रामीणों का कहना है कि ठंड बढ़ने के साथ ऐसी व्यवस्था बेहद जरूरी है. जिससे स्थानीय लोगों को काफी राहत मिल रही है. प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि ठंड के दिनों में सभी प्रमुख चौक-चौराहों पर नियमित रूप से अलाव जलाये जायेंगे.09 खलारी 05:- खलारी के हिन्दूगढ़ी चौक पर अलाव तापते लोग.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

