Advertisement
रांची : एकेडमिक कैलेंडर जारी, मैट्रिक-इंटर की परीक्षा 20 फरवरी से, रिजल्ट मई में
रांची : राज्य में अब फिर मैट्रिक व इंटर की परीक्षा फरवरी में ही शुरू होगी. झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने वर्ष 2018 की मैट्रिक व इंटर की परीक्षा मार्च में शुरू की थी. मार्च में परीक्षा होने और उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन में विलंब होने से रिजल्ट देर से जारी हुआ था. इसे देखते हुए जैक […]
रांची : राज्य में अब फिर मैट्रिक व इंटर की परीक्षा फरवरी में ही शुरू होगी. झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने वर्ष 2018 की मैट्रिक व इंटर की परीक्षा मार्च में शुरू की थी. मार्च में परीक्षा होने और उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन में विलंब होने से रिजल्ट देर से जारी हुआ था.
इसे देखते हुए जैक ने वर्ष 2019 की मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा फरवरी में लेने का निर्णय लिया है. मैट्रिक व इंटर की परीक्षा एक साथ 20 फरवरी से शुरू होगी. मैट्रिक परीक्षा छह मार्च तक व इंटरमीडिएट की परीक्षा 12 मार्च तक चलेगी. झारखंड एकेडमिक काउंसिल के स्थापना दिवस समारोह पर शैक्षणिक सत्र 2018-19 का एकेडमिक कैलेंडर जारी किया गया.
मैट्रिक व इंटरमीडिएट के परीक्षार्थी 25 जनवरी से ऑनलाइन प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे. अगले वर्ष मैट्रिक का रिजल्ट 20 मई को जारी किया जायेगा, जबकि इंटरमीडिएट तीनों संकाय साइंस, कॉमर्स व आर्ट्स का रिजल्ट एक साथ 30 मई को जारी किया जायेगा. वर्ष 2019 की मैट्रिक परीक्षा के लिए पंजीयन 11 सितंबर से शुरू होगा. मैट्रिक के परीक्षार्थियों का पहला मॉक टेस्ट जनवरी के प्रथम व दूसरा टेस्ट जनवरी के अंतिम सप्ताह में लिया जायेगा.
मैट्रिक व इंटर की प्रायोगिक परीक्षा लिखित परीक्षा से पहले होगी. प्रायोगिक परीक्षा एक से 15 फरवरी तक संबंधित स्कूल-कॉलेज में ली जायेगी. वर्ष 2019 के मैट्रिक के परीक्षार्थी 20 जून तक स्क्रूटनी के लिए आवेदन जमा कर सकेंगे. इंटर के परीक्षार्थी एक जुलाई तक आवेदन जमा कर सकेंगे. झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने मदरसा, मध्यमा व इंटरमीडिएट वोकेशनल परीक्षा का कैलेंडर भी जारी कर दिया है.
कक्षा अाठ की बोर्ड परीक्षा फरवरी के प्रथम सप्ताह में
जैक ने वर्ष 2019 की कक्षा आठ की बोर्ड परीक्षा की संभावित तिथि घोषित कर दी है. अगले वर्ष कक्षा आठ की बोर्ड परीक्षा फरवरी के प्रथम सप्ताह में शुरू होगी. जैक ने मॉडल विद्यालय प्रवेश परीक्षा, नेतरहाट व इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय की तर्ज पर खुले विद्यालय में नामांकन प्रवेश परीक्षा, शिक्षक प्रशिक्षण परीक्षा एवं 11वीं की परीक्षा की तिथि भी घोषित कर दी है. कक्षा नौ की परीक्षा चार फरवरी से, तो 11 वीं की परीक्षा सात फरवरी से शुरू होगी.
प्रमुख परीक्षा की तिथि
मैट्रिक : 20 फरवरी 2019 से छह मार्च 2019
रिजल्ट 20 मई 2019
इंटर : 20 फरवरी 2019 से 12 मार्च 2019
रिजल्ट 30 मई 2019
कक्षा नौ की परीक्षा चार फरवरी 2019 से नौ फरवरी 2019
कक्षा 11वीं की परीक्षा सात फरवरी से 16 फरवरी 2019
कक्षा आठ की बोर्ड परीक्षा फरवरी के प्रथम सप्ताह में
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement