13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खलारी की सपही नदी प्रकृति का अनमोल उपहार

सपही नदी स्थित पिकनिक स्पॉट पर लोगों की आवाजाही बढ़ने लगी है.

खलारी. नये साल के आगाज में खलारी के चुरी दक्षिणी, बमने और राय पंचायत की सीमा से बहती सपही नदी स्थित पिकनिक स्पॉट पर लोगों की आवाजाही बढ़ने लगी है. खलारी-पतरातू मार्ग स्थित ब्रिज के नीचे से बहने वाली सपही नदी और आसपास की पहाड़ियों का वादियां का सौंदर्य लोगों को आकर्षित कर रही है. वहां नदी किनारे पहाड़ियों का सौंदर्य मानो प्रकृति की गोद में बसा है.ऐसे में सपही नदी तट स्थित पिकनिक के लिए पहुंचना लोगों का लाजमी है. क्योंकि, विशालकाय नकटा पहाड़ की गोद से निकली सपही नदी खलारी प्रखंड के कई इलाकों को मनोहर दृश्य से सुशोभित कर रही है. सपही नदी की जलधारा जंगलों पहाड़ो से होते हुए खलारी कोयलांचल के दामोदर नदी में समावेश हो जाती है. इसी कारण तीन पंचायतों के बॉर्डर स्थित ब्रिज के नीचे से बहने वाली सपही नदी पिकनिक स्पॉट पर लोग अक्सर फेस्टिवल या मीटिंग के लिए पहुंचा करते हैं. पिकनिक स्पॉट पर फर्स्ट जनवरी से आगामी कुछ दिनों तक गुलज़ार रहता है. उसके बाद पूरे साल लोगों का पहुंचना यदा-कदा रहता है. उल्लेखनीय है कि पहाड़ी के किनारे से बहती सपही नदी की सुंदर और स्वच्छ जलधारा नदी तट को और भी खूबसूरत बनाती है. नदी की जलधारा लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती है. वहीं दूसरी तरफ नदी के पास पहाड़ का होना अलग ही सुंदरता का अहसास दिलाता है. प्राकृतिक वादियों की सुंदरता किनारे स्थित सपही नदी में अक्सर जल की धारा बहती रहती है. इसी कारण वहां लोगों को पिकनिक के लिए आना अच्छा लगता है. ऐसे में सरकार और प्रशासन की पहल करने की आवश्यकता है. सरकार सुंदरीकरण करने की दिशा में प्रयास करेगी तो उस जगह को बेहतरीन बना सकती है और पिकनिक स्पॉट के साथ पर्यटक के रूप में विकसित कर सकती है. पिकनिक स्पॉट विकसित होने से नये साल के स्वागत में वहां प्रत्येक वर्ष सैलानियों का जमावड़ा काफी बढ़ेगा ही, साथ ही पिकनिक मनाने व सैर करनेवालों का जमघट बढ़ेगा, जिससे उस स्थल पर स्थानीय लोगों की जरूरत के साथ आय की वृद्धि होगी.

………………………………………….

पिकनिक स्पॉट विकसित करें सरकार : मुखिया

चुरी दक्षणी पंचायत के मुखिया मलका मुंडा ने कहा कि पिकनिक स्पॉट एवं पर्यटक स्थल के लिए यह मनोरम स्थल है. पर्यटक स्थल बनाने के लिए सरकार को पहल करनी चाहिए. जिससे आसपास के ग्रामीणों को रोजगार मिलेगा. उन्होंने कहा कि पर्यटक स्थल के साथ चेक डैम की आवश्यकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel