डकरा. सीसीएल के पुरनाडीह में कार्यरत असिस्टेंट मैनेजर मातुल बघेल का शव देर रात को कुल्टी से मोहन नगर डकरा सड़क मार्ग से लाया गया. अखिल भारतीय छत्तीसगढ़ी परिवार के लोग बड़ी संख्या में उनके आवास पर जुटे हुए थे. लोगों ने बताया कि शव डकरा अस्पताल के माॅर्चरी में रखा जायेगा और सुबह मोहन नगर स्थित आवास में लाकर जरूरी कर्मकांड कराने के बाद मानकी सपही नदी घाट पर अंतिम संस्कार किया जाएगा. इधर उनकी मौत को लेकर क्षेत्र में कई तरह की चर्चा है. जो लोग शव लाने गये थे वे लोग कुछ भी बात करने की स्थिति में नहीं थे. कहा कि अंतिम संस्कार पूरा होने के बाद इस विषय पर हमलोग बात करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

