29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड चेंबर चुनाव में 27 प्रत्याशियों ने किया नामांकन, आज नामांकन का अंतिम दिन

अब तक कुल 30 उम्मीदवारों ने किया नामांकन रांची : झारखंड चेंबर चुनाव में रविवार को 27 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. दीपक मारू गुट के 24 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. वहीं, कोल्हान और कोयलांचल प्रमंडल के लिए एक-एक प्रत्याशी और एक प्रत्याशी ने रांची से नामांकन किया. सोमवार को नामांकन का अंतिम दिन है. शाम […]

अब तक कुल 30 उम्मीदवारों ने किया नामांकन
रांची : झारखंड चेंबर चुनाव में रविवार को 27 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. दीपक मारू गुट के 24 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. वहीं, कोल्हान और कोयलांचल प्रमंडल के लिए एक-एक प्रत्याशी और एक प्रत्याशी ने रांची से नामांकन किया. सोमवार को नामांकन का अंतिम दिन है. शाम चार बजे तक नामांकन किया जा सकेगा. आरडी सिंह टीम के प्रत्याशी सोमवार को नामांकन करेंगे.
दीपक मारू टीम में इन्होंने नामांकन किया : दीपक मारू टीम में विमल कुमार फोगला, दीनदयाल वर्णवाल, प्रवीण लोहिया, आनंद गोयल, धीरज तनेजा, विकास विजयवर्गीय, मुकेश कुमार अग्रवाल, मनीष कुमार सर्राफ, निखिल पोद्दार, नवजोत अलंग, प्रवीण जैन छाबड़ा, परेश गट्टानी, राहुल मारू, रोहित चौधरी, राहुल साबू, दीपक कुमार मारू, राम बांगड़, सोनी मेहता, सुमित जैन, पंकज पोद्दार, कुणाल अजमानी, अंजय सरावगी, काशी प्रसाद कनोइ एवं रोहित पोद्दार ने नामांकन किया है.
चुनाव के चेयरमैन ललित केडिया और को-चेयरमैन अंचल किंगर ने कहा कि सोमवार को शाम चार बजे के बाद सभी नामांकनों की स्क्रूटनी की जायेगी. फॉर्म में डिन नंबर का उल्लेख जरूर करें. डिन नंबर नहीं होने पर चुनाव समिति द्वारा संबंधित नामांकन को अस्वीकृत कर दिया जायेगा. दो दिनों में कुल 30 उम्मीदवारों के नामांकन मिले हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें