Advertisement
रांची : करमटोली तालाब के चारों ओर बनेगी शीशे की दीवार
परामर्शी कंपनी ने नये सिरे से तैयार किया है मास्टर प्लान रांची : करमटोली तालाब का संशोधित मास्टर प्लान तैयार कर लिया गया है. गुरुवार को प्रोजेक्ट भवन स्थित नगर विकास मंत्री सीपी सिंह के कक्ष में पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से परामर्शी कंपनी ने तालाब के सौंदर्यीकरण की रूपरेखा पेश की. बताया कि […]
परामर्शी कंपनी ने नये सिरे से तैयार किया है मास्टर प्लान
रांची : करमटोली तालाब का संशोधित मास्टर प्लान तैयार कर लिया गया है. गुरुवार को प्रोजेक्ट भवन स्थित नगर विकास मंत्री सीपी सिंह के कक्ष में पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से परामर्शी कंपनी ने तालाब के सौंदर्यीकरण की रूपरेखा पेश की. बताया कि करमटोली तालाब में प्रस्तावित टावर की दीवारें शीशे की होंगी. इससे लोग तालाब और उसमें लगाये जाने वाले फ्लोटिंग फाउंटेन का आनंद उठा सकेंगे.
मंत्री ने पूर्व से मौजूद तालाब के कैचमेंट एरिया में किसी भी आधारभूत संरचना का निर्माण नहीं करने के निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि तालाब के क्षेत्रफल में कोई कमी नहीं आनी चाहिए.
वहां स्थित सरना स्थल को बेहतर तरीके से संरक्षित कर सुंदर बनाया जाये. तालाब के किनारे प्रस्तावित दो घाटों के पास ड्रेसिंग रूम का निर्माण भी किया जाये. विभाग के सचिव अजय कुमार सिंह ने कहा की तालाब के किनारे छोटे स्ट्रक्चर यूटिलिटी सर्विसेज के लिए बनाये जायेंगे.
वहां शीशे की दीवार लगायी जायेगी. लोग बैठकर तालाब में लगे फ्लोटिंग फाउंटेन का मजा ले सकेंगे. तालाब में कंक्रीट वर्क की इजाजत नहीं है. उन्होंने कहा कि करमटोली तालाब के पास से हटाये गये प्रज्ञा केंद्र को फिर से वहीं लाया जायेगा. तालाब परिसर के पास ही प्रज्ञा केंद्र को जगह देने पर विचार किया जा रहा है. बैठक में नगर विकास के संयुक्त सचिव एके रतन व जुडको के कई अधिकारी मौजूद थे.
प्रोजेक्ट भवन स्थित अपने कार्यालय में करमटोली तालाब के सौंदर्यीकरण के नये मास्टर प्लान का प्रेजेंटेशन देखते नगर विकास मंत्री सीपी सिंह और िवभागीय अधिकारी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement