24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : नगर निगम के स्लॉटर हाउस में लटका ताला, हफ्ते भर से एक खस्सी नहीं कटा

स्लॉटर हाउस में तैनात कर्मचारी ने कहा : एक सितंबर के बाद शुरू होगा काम रांची : 18 करोड़ की लागत से रांची नगर निगम द्वारा कांके में बनाये गये स्लॉटर हाउस में पिछले एक सप्ताह से ताला लटका हुआ है. एक सप्ताह से यहां न तो एक बकरा कटा है और न ही खस्सी […]

स्लॉटर हाउस में तैनात कर्मचारी ने कहा : एक सितंबर के बाद शुरू होगा काम
रांची : 18 करोड़ की लागत से रांची नगर निगम द्वारा कांके में बनाये गये स्लॉटर हाउस में पिछले एक सप्ताह से ताला लटका हुआ है. एक सप्ताह से यहां न तो एक बकरा कटा है और न ही खस्सी काटा गया है.
बुधवार को इसका खुलासा तब हुआ, जब नगर निगम के सिटी मैनेजर औचक निरीक्षण में कांके पहुंचे. यहां उन्होंने जब स्लॉटर हाउस का गेट खुलवाया, तो अंदर बैठे एक युवक ने कहा कि स्लॉटर हाउस बंद है. आप अंदर आकर क्या कीजियेगा? जब सिटी मैनेजर ने कहा कि वे खुद निगम से आये हैं. वे देखना चाह रहे हैं कि आखिर अंदर में काम किस प्रकार से हो रहा है, तो युवक ने दरवाजा खोला. यहां गेट खोलने वाले युवक ने बताया कि अंदर में कोई कर्मचारी नहीं है. सारे लोग दिल्ली गये हुए हैं. इसलिए आप एक सितंबर के बाद आइएगा, जब कंपनी के कर्मचारी व अधिकारी दिल्ली से वापस लौट आयेंगे.
130 दिन में कटे केवल 60 खस्सी
इस स्लॉटर हाउस का उदघाटन पांच जुलाई को हुआ था. उदघाटन से लेकर अब तक इस स्लॉटर हाउस में मात्र 60 खस्सी ही काटे गये हैं. कंपनी के अधिकारियों की मानें, तो नगर निगम के सहयोग नहीं करने के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है. निगम शहर में मांस की दुकानों को अगर बंद कराता, तो शायद लोग हमारे यहां खस्सी कटवाने आते. लेकिन, निगम से सहयोग नहीं मिलने के कारण हमारे लिए कर्मचारियों को वेतन देना भी मुश्किल हो गया.
हर माह खर्च 17 लाख, कमाई फूटी कौड़ी भी नहीं
स्लॉटर हाउस के संचालन में लगी दिल्ली के एमटीएस कंपनी के अधिकारियों की मानें, तो इस स्लॉटर हाउस में 70 कर्मचारी कार्यरत हैं. इनमें इंजीनियर से लेकर टेक्नीशियन तक शामिल हैं. सभी को वेतन देने के अलावा बिजली बिल के मद में उन्हें हर माह 15-17 लाख रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं. इसके एवज में कमाई फूटी कौड़ी भी नहीं थी.
बकरीद के छुट्टी में सारे कर्मचारी अपने अपने गांव गये हुए थे. सभी कर्मचारी उत्तरप्रदेश व दिल्ली के थे. इस कारण एक सप्ताह से यह बंद था. अब कर्मचारियों की छुट्टी समाप्त हो गयी है. सितंबर माह से स्लॉटर हाउस पूर्व की भांति चलने लगेगा.
रेहान कुरैशी, पदाधिकारी, एमटीएस कंपनी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें