Advertisement
रांची : ई-रिक्शा चालकों ने नगर निगम कार्यालय घेरा रूट पास सिस्टम खत्म करने की मांग उठायी
रांची : रांची जिला ई-रिक्शा एवं ठेला मजदूर संघ के सदस्यों ने सोमवार को रांची नगर निगमकार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया. इसमें ई-रिक्शा चालकों ने नगर निगम से शहर में रूट पास की व्यवस्था खत्म करने की मांग की. संघ के वक्ताओं ने कहा कि रांची नगर निगम ने केवल 900 ई-रिक्शा को रूट […]
रांची : रांची जिला ई-रिक्शा एवं ठेला मजदूर संघ के सदस्यों ने सोमवार को रांची नगर निगमकार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया. इसमें ई-रिक्शा चालकों ने नगर निगम से शहर में रूट पास की व्यवस्था खत्म करने की मांग की.
संघ के वक्ताओं ने कहा कि रांची नगर निगम ने केवल 900 ई-रिक्शा को रूट पास आवंटित किया है, जबकि शहर में सात हजार से अधिक ई-रिक्शा हैं. बिना रूट पास के पकड़े जाने पर नगर निगम और ट्रैफिक पुलिस 3000 से लेकर 25000 जुर्माना लगा रहे हैं. यह रकम गरीब रिक्शा चालकों के लिए बहुत भारी है. इसलिए रूट पास सिस्टम को खत्म किया जाये. वक्ताओं ने यह मांग भी रखी कि ई-रिक्शा को रिक्शा की श्रेणी में रखा जाये. मौके पर भारतीय मजदूर संघ के मंत्री केएन सिंह, निर्मल कुमार, सुबोध यादव व रांची जिला रिक्शा-ई रिक्शा व ठेला मजदूर संघ के मो रिंकू व मुन्ना कच्छप आदि उपस्थित थे.
परेशानी है, तो मेन रोड में ई-रिक्शा बंद कराये निगम
प्रदर्शन के पश्चात नगर आयुक्त को दिये गये ज्ञापन के माध्यम से यह मांग रखी गयी कि अगर मेन रोड में ई-रिक्शा के चलाने से नगर निगम व सरकार को किसी तरह की परेशानी हो रही है, तो निगम सर्जना चौक से लेकर ओवरब्रिज तक ई-रिक्शा के परिचालन को बंद करवा दे. लेकिन दूसरी ओर निगम रूट पास व्यवस्था को समाप्त करके पूरे शहर में ई-रिक्शा काे चलने का परमिशन जारी करे.
मुख्य गेट पर खड़ा कर दिया ई-रिक्शा, लगा जाम
प्रदर्शन के दौरान चालकों ने अपना-अपना ई-रिक्शा को निगम के मुख्य द्वार के समीप सड़क पर ही खड़ा कर दिया. इस कारण इस सड़क से होकर आवागमन करनेवाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement