Advertisement
रांची : 50 फीसदी से कम रोपा वाले प्रखंडों की सूची बनायें : घोलप
कृषि निदेशक ने जिला कृषि पदाधिकारियों को दिया निर्देश रांची : कृषि विभाग ने 50 फीसदी से कम रोपा वाले प्रखंडों की सूची बनाने का निर्देश दिया है. जहां 50 फीसदी से कम खेतों में धान लगाया गया है, वहां के लिए वैकल्पिक फसल योजना तैयार करने को कहा गया है. कृषि विभाग के निदेशक […]
कृषि निदेशक ने जिला कृषि पदाधिकारियों को दिया निर्देश
रांची : कृषि विभाग ने 50 फीसदी से कम रोपा वाले प्रखंडों की सूची बनाने का निर्देश दिया है. जहां 50 फीसदी से कम खेतों में धान लगाया गया है, वहां के लिए वैकल्पिक फसल योजना तैयार करने को कहा गया है. कृषि विभाग के निदेशक रमेश घोलप ने इजराइल रवाना होने से पहले जिला कृषि पदाधिकारियों के साथ बैठक कर यह निर्देश दिया है.
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि अभी कई जिलों में रोपा का काम चल रहा है. इसके बावजूद वैसे खेतों की सूची तैयार करें, जहां रोपा नहीं हो पाया है. वहां किसानों को जल्द से जल्द कुछ अन्य फसल लगाने के लिए प्रेरित करें. इसमें विभाग किस प्रकार सहोयग कर सकता है, इसकी संभावना पर भी विचार करें. श्री घोलप ने निर्देशित किया है कि इसकी समीक्षा सितंबर माह के पहले सप्ताह में होगी. इसमें सभी अधिकारियों को रिपोर्ट लेकर आने का निर्देश दिया गया है.
डीएओ वैकल्पिक फसल योजना भी तैयार करेंगे
राज्य में करीब 80 फीसदी खेतों में हो गया है रोपा
कृषि विभाग के अनुसार, राज्य में करीब 80 फीसदी खेतों में रोपा हो गया है. कोडरमा और हजारीबाग जिले को छोड़ अन्य जिलों में तय लक्ष्य से 50 फीसदी से अधिक खेतों में रोपा हो गया है. दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल में 86 फीसदी रोपा हुआ है. पलामू प्रमंडल में करीब 70 फीसदी खेतों में रोपा हुआ है. पश्चिमी सिंहभूम में 87 तथा उत्तरी छोटानागपुर में करीब 68.40 फीसदी खेतों में रोपा हुआ है. इसी तरह संताल परगना में करीब 72 फीसदी खेतों में रोपा हुआ है.
सभी जिला कृषि पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि संभव हो तो पंचायतवार रोपा की स्थिति का आकलन करें. प्रखंड वार रिपोर्ट तैयार कर उसके लिए वैकल्पिक फसल योजना तैयार करें. किसानों को जल्द से जल्द खेती के लिए प्रेरित करें.
रमेश घोलप, कृषि निदेशक
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement