21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : नगर निगम प्रस्ताव दे एनओसी पर हम विचार करेंगे : एचइसी

रांची : एचइसी क्षेत्रों में विकास कार्यों को लेकर गुरुवार को एचइसी प्रबंधन ने पार्षदों के साथ बैठक की. बैठक में एचइसी क्षेत्र में रैन बसेरा, मैरेज हॉल, सीवरेज-ड्रेनेज सहित साफ-सफाई को लेकर चर्चा हुई. वार्ड पार्षदों ने कहा कि एचइसी प्रबंधन रांची नगर निगम को एनओसी नहीं देता है, इसलिए क्षेत्र में कई विकास […]

रांची : एचइसी क्षेत्रों में विकास कार्यों को लेकर गुरुवार को एचइसी प्रबंधन ने पार्षदों के साथ बैठक की. बैठक में एचइसी क्षेत्र में रैन बसेरा, मैरेज हॉल, सीवरेज-ड्रेनेज सहित साफ-सफाई को लेकर चर्चा हुई. वार्ड पार्षदों ने कहा कि एचइसी प्रबंधन रांची नगर निगम को एनओसी नहीं देता है, इसलिए क्षेत्र में कई विकास कार्य बाधित हैं. इस पर प्रबंधन की ओर से कहा गया कि नगर निगम नक्शा के साथ प्रस्ताव दे, उस पर विचार किया जायेगा. जनहित की जो भी योजना होगी, उसे मंजूरी दी जायेगी.
रांची : राजधानी में भगवान बिरसा मुंडा की विशालकाय प्रतिमा लगायी जायेगी. सर्कुलर रोड स्थित पुराना जेल को भगवान बिरसा स्मृति पार्क के रूप में परिवर्तित करते हुए भगवान बिरसा की 100 फीट ऊंची प्रतिमा लगायी जायेगी.
भगवान बिरसा के अलावा भी राज्य के दर्जन भर स्वतंत्रता सेनानियों की आदमकद प्रतिमाएं पुराना जेल परिसर में लगायी जायेंगी. राज्य सरकार प्रतिमा की आधारशिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों से रखवाना चाहती है. इसके लिए प्रधानमंत्री से आग्रह भी किया गया है. हालांकि, प्रधानमंत्री कार्यालय ने अब तक हरी झंडी नहीं दी है.
नगर विकास विभाग ने पुराना जेल परिसर को भगवान बिरसा स्मृति पार्क बनाने के लिए डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार कर लिया है. जेल परिसर के सुंदरीकरण और पुनरुद्धार पर 25 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. इस राशि में पुराने जेल को स्मृति पार्क के रूप में विकसित किया जायेगा. झारखंड के वीर अमर शहीदों की गाथा से लोगों को अवगत कराया जायेगा.
जेल के उस कमरे को जहां बिरसा मुंडा को अंग्रेजी हुकूमत ने बंद कर रखा था, उसे सम्मानित तरीके से लोगों के सामने रखा जायेगा. जेल परिसर में लाइट एंड साउंड शो आयोजित किया जायेगा. इसमें भगवान बिरसा मुंडा समेत राज्य के आदिवासी वीरों की जीवनी और संघर्ष गाथा दिखायी जायेगी.
रिवॉल्विंग रेस्टोरेंट भी बनाया जायेगा. जेल परिसर के बाहर स्थित जगह को पार्क के रूप में विकसित किया जायेगा. वहां बच्चों के मनोरंजन के लिए कई तरह के झूले आदि लगाये जायेंगे. परिसर के बाहर पार्क निर्माण का डीपीआर अभी तैयार किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें