Advertisement
एलिवेटेड रोड के लिए चाहिए डेढ़ एकड़ जमीन
पास जमीन लेनी पड़ेगी रांची : रातू रोड में एलिवेटेड रोड के निर्माण के लिए करीब डेढ़ एकड़ जमीन लेनी होगी. पिस्का मोड़, रातू रोड चौक व कचहरी के पास की जमीन लेनी होगी. तीनों जगहों पर जंक्शन बनाना है. ऐसे में यहां कुछ जमीन की जरूरत पड़ेगी. अन्य जगहों पर जमीन लेने की जरूरत […]
पास जमीन लेनी पड़ेगी
रांची : रातू रोड में एलिवेटेड रोड के निर्माण के लिए करीब डेढ़ एकड़ जमीन लेनी होगी. पिस्का मोड़, रातू रोड चौक व कचहरी के पास की जमीन लेनी होगी. तीनों जगहों पर जंक्शन बनाना है. ऐसे में यहां कुछ जमीन की जरूरत पड़ेगी.
अन्य जगहों पर जमीन लेने की जरूरत नहीं है. ऐसा सर्वे में पाया गया है. यह प्रयास किया गया है कि एलिवेटेड रोड निर्माण के लिए कम से कम जमीन लेनी पड़े. ऐसे में एलिवेटेड रोड की चौड़ाई भी कम की गयी है. शुरू में इसे फोर लेन बनाना था, लेकिन ज्यादा भू-अर्जन की स्थिति को देखते हुए फैसला बदला गया और तीन लेन का एलिवेटेड रोड बनाने का फैसला लिया गया.
विचाराधीन है टेंडर : इस योजना का टेंडर विचाराधीन है. एनएचएआइ ने एलिवेटेड रोड के निर्माण के लिए टेंडर आमंत्रित किया था.
अभी तक टेंडर नहीं खोला गया है. टेंडर निष्पादन होने के बाद एलिवेटेड रोड निर्माण की दिशा में कार्रवाई की जायेगी. जानकारी के मुताबिक, केंद्र सरकार ने पिस्का मोड़ से रातू रोड चौक होते हुए कचहरी तक एलिवेटेड रोड बनाने की योजना को स्वीकृति दी थी. इसके काम की जिम्मेवारी एनएचएआइ को दी गयी है. एनएचएआइ ने डीपीआर तैयार करा कर इसका टेंडर जारी किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement