7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड चेंबर चुनाव : गतिविधियां हुईं तेज, टीम बनाने में जुटे दोनों गुट

रांची : झारखंड चेंबर की नयी कार्यकारिणी के चुनाव के लिए बिगुल बज चुका है. चुनाव खास होगा. टीमें भी तैयार हो रही हैं. हर टीम चुनाव लड़ने के लिए अपनी टीम के सदस्यों से सहमति पत्र पर हस्ताक्षर करा रहे हैं. एक तरफ आरडी सिंह, तो दूसरी ओर दीपक मारू मैदान में हैं. दोनों […]

रांची : झारखंड चेंबर की नयी कार्यकारिणी के चुनाव के लिए बिगुल बज चुका है. चुनाव खास होगा. टीमें भी तैयार हो रही हैं. हर टीम चुनाव लड़ने के लिए अपनी टीम के सदस्यों से सहमति पत्र पर हस्ताक्षर करा रहे हैं. एक तरफ आरडी सिंह, तो दूसरी ओर दीपक मारू मैदान में हैं. दोनों अपनी टीमों की घोषणा आने वाले कुछ दिनों में करेंगे. चुनाव को लेकर तिथियों की घोषणा हो गयी है. दोनों टीमों की ओर से गतिविधि तेज हो गयी है.
अपनी-अपनी टीम बनाने में जुटे दिग्गज
मिली जानकारी के मुताबिक दोनों गुट अपनी-अपनी टीम बना रहे हैं. आरडी सिंह की संभावित टीम में किशोर मंत्री, पूनम आनंद, राहुल साबू, कमल जैन, पूजा ढाढा, मनीष सर्राफ, अनिल अग्रवाल, राकेश मुरारका, काशी कनोई, प्रेम चंद श्रीवास्तव, अभिषेक सिंह, अंजलि जैन, मुकुल तनेजा, प्रदीप जैन, आत्मजीत सिंह, गौतम शाही, राजू अग्रवाल आदि के नामों की चर्चा है.
दीपक मारू टीम में कुणाल अजमानी, पंकज पोद्दार, प्रवीण लोहिया, आनंद गोयल, दीनदयाल वर्णवाल, सोनी मेहता, शैलेश अग्रवाल, राहुल मारू, नवजोत सिंह रूबल, विकास विजयवर्गीय, मुकेश अग्रवाल, विमल फोगला, प्रवीण जैन छाबड़ा, राम बांगड़, रोहित चौधरी, धीरज तनेजा, अंजय सरावगी, रोहित पोद्दार, सुमित जैन आदि के नामों की चर्चा है. सूत्रों के अनुसार एक गुट के तीन सदस्य दूसरी टीम में जाने के लिए पूरे प्रयास में लगे हुए हैं. इनमें कुछ युवा व अनुभवी सदस्य शामिल हैं.
क्षेत्रीय उपाध्यक्ष का भी होगा चुनाव
झारखंड चेंबर चुनाव के साथ क्षेत्रीय उपाध्यक्ष का भी चुनाव होगा. क्षेत्रीय उपाध्यक्ष पद के लिए दक्षिणी छोटानागपुर, उत्तरी छोटानागपुर, कोयलांचल, कोल्हान, संताल परगना, पलामू शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें