रांची : जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के हवाईनगर में चार वाहनों के बीच आपस में टक्कर हो गयी. इसमें सात लोग घायल हो गये. घटना शुक्रवार रात करीब आठ बजे की है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस तत्काल वहां पहुंची. दुर्घटना में घायल एक ऑटो चालक 34 वर्षीय अनूप साव को गंभीर हालत में इलाज के लिए रिम्स में भरती कराया गया है. वहीं घायल दूसरे लोगों को पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से एंबुलेंस के जरिये इलाज के लिए दूसरे अस्पताल में भेजा़ कार में सवार एक व्यक्ति एक आइपीएस अधिकारी के परिचित बताये जाते हैं. उन्हें भी इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.
Advertisement
हवाई नगर में चार वाहनों के बीच टक्कर, सात लोग घायल
रांची : जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के हवाईनगर में चार वाहनों के बीच आपस में टक्कर हो गयी. इसमें सात लोग घायल हो गये. घटना शुक्रवार रात करीब आठ बजे की है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस तत्काल वहां पहुंची. दुर्घटना में घायल एक ऑटो चालक 34 वर्षीय अनूप साव को गंभीर हालत में […]
स्थानीय लोगों के अनुसार हवाईनगर के पास एक चालक तेज रफ्तार में कार चला रहा था़ इसी क्रम में उसने कार से नियंत्रण खो दिया. जिसके बाद उसने ऑटो में धक्का मार दिया. इसी दौरान एक वैन और कार के चालक ने भी वाहन से नियंत्रण खो दिया और चारों वाहन एक दूसरे से टकरा गये. ऑटो आगे से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं दूसरी ओर दुर्घटना के बाद एक कार और वैन का अग हिस्सा भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और दोनों वाहन में सवार लोग घायल हो गये.
घटना के बाद वहां आसपास के लोगों की भीड़ जुट गयी. घटना के बाद थोड़ी देर के लिए सड़क पर आवागमन भी रुक गया. लेकिन पुलिस ने वाहनों का रूट डायवर्ट कर जाम क्लियर कराया. खबर लिखे जाने तक रिम्स में इलाज कर रहे ऑटो चालक की स्थिति गंभीर बनी हुई है. पुलिस अन्य घायलों का नाम और पता का सत्यापन करने का प्रयास कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement