21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

20 फीसदी स्टूडेंट नहीं दे पायेंगे फाइनल की परीक्षा

रांची : रिम्स डेंटल कॉलेज में फर्स्ट इयर के करीब 20 फीसदी स्टूडेंट इस बार फाइनल की परीक्षा नहीं दे पायेंगे. कॉलेज प्रबंधन के मुताबिक इन विद्यार्थियों का अटेंडेंस 75 फीसदी से कम है, इसलिए इन्हें परीक्षा देने से रोका जायेगा. हालांकि, प्रबंधन ने विद्यार्थियों का अटेंडेंस पूरा कराने के लिए अतिरिक्त क्लास करा रहा […]

रांची : रिम्स डेंटल कॉलेज में फर्स्ट इयर के करीब 20 फीसदी स्टूडेंट इस बार फाइनल की परीक्षा नहीं दे पायेंगे. कॉलेज प्रबंधन के मुताबिक इन विद्यार्थियों का अटेंडेंस 75 फीसदी से कम है, इसलिए इन्हें परीक्षा देने से रोका जायेगा. हालांकि, प्रबंधन ने विद्यार्थियों का अटेंडेंस पूरा कराने के लिए अतिरिक्त क्लास करा रहा है, इसके बावजूद उनकी उपस्थिति पूरा नहीं हो पायेगी. ऐसे में इन विद्यार्थियों को सप्लीमेंट परीक्षा में शामिल कराया जायेगा.

कॉलेज प्रबंधन का कहना है कि कुछ विद्यार्थी एक साथ मिलकर क्लास बंक करते हैं, जिससे यह नौबत आयी है. त्योहार में छुट्टी मिलती है, लेकिन कुछ विद्यार्थी अपने हिसाब से एक सप्ताह की छुट्टी ले लेते हैं. एक साल के दौरान ऐसे विद्यार्थियों को कई बार समझाया गया. वहीं, मौका भी दिया गया, लेकिन वह उनकी आदतों में सुधार नहीं हुआ. गौरतलब है कि अगस्त के अंत तक डेंटल कॉलेज के पहले सत्र के विद्यार्थियों की परीक्षा आयोजित होने की संभावना है.
सख्ती से जूनियर को अभी से सर्तक कर रहा प्रबंधन : डेंटल स्टूडेंट को फाइनल परीक्षा में शामिल नहीं करा कर कॉलेज प्रबंधन नये विद्यार्थियों को स्पष्ट कराना चाहता है कि अनुशासन का पालन नहीं करने पर कार्रवाई की जायेगी. डेंटल कॉलेज में सत्र 2018 के लिए 50 विद्यार्थियों को नामांकन हो चुका है. उनकी कक्षाएं भी शुरू होने वाली हैं. ऐसे में प्रबंधन अभी से ही इन विद्यार्थियों को अनुशासन का पाठ पढ़ा रहा है.
डेंटल फर्स्ट इयर
एक साथ क्लास बंक करनेवाले विद्यार्थियों पर कॉलेज प्रबंधन ने की सख्ती
कॉलेज प्रबंधन करा रहा है अतिरिक्त क्लास, लेकिन पूरा नहीं हो रहा 75 फीसदी अटेंडेंस
इन विद्यार्थियों के लिए सप्लीमेंट परीक्षा का भी विकल्प तैयार रखा है कॉलेज प्रबंधन ने
15 से 20 फीसदी स्टूडेंट का अटेंडेंस 75 फीसदी से कम है. अतिरिक्त क्लास संचालित कराने के बाद भी इनका अटेंडेंस पूरा नहीं हो पा रहा है. सख्ती जरूरी है, क्योंकि आनेवाले विद्यार्थियों के लिए यह परंपरा बन जायेगी. सप्लीमेंट्री परीक्षा में वंचित विद्यार्थी शामिल होंगे.
डॉ पंकज गोयल, प्राचार्य, रिम्स डेंटल कॉलेज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें