28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : सुदेश की हत्या की सुपारी देनेवाले का खुलासा करे पुलिस

आजसू पार्टी के नेता डीजीपी से मिले, मामले का खुलासा करने की मांग की रांची : आजसू पार्टी के प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष सुदेश महतो की हत्या की सुपारी देनेवाला राजनेता कौन है, पुलिस-प्रशासन इसका खुलासा करे. इसमें संलिप्त तमाम साजिशकर्ता को खोज कर अविलंब कार्रवाई करे. इधर, आजसू नेताओं […]

आजसू पार्टी के नेता डीजीपी से मिले, मामले का खुलासा करने की मांग की
रांची : आजसू पार्टी के प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष सुदेश महतो की हत्या की सुपारी देनेवाला राजनेता कौन है, पुलिस-प्रशासन इसका खुलासा करे. इसमें संलिप्त तमाम साजिशकर्ता को खोज कर अविलंब कार्रवाई करे. इधर, आजसू नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को डीजीपी डीके पांडेय से मिला़ डीजीपी से मिल कर आजसू नेताओं ने पूरे मामले का खुलासा करने की मांग की़
चार सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने मांग पत्र सौंप कर कहा है कि झारखंड गठन के बाद दो बार सुदेश महतो की हत्या का प्रयास किया गया़
अनगडा थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार पीएलएफआइ के जोन्हा एरिया कमांडर देवसिंह मुंडा ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में पुलिस के समक्ष कहा है कि इसके पीछे किसी राजनेता का हाथ है़ वह नेता कौन है, जिसने श्री महतो की हत्या के लिए पांच करोड़ की सुपारी पीएलएफआइ को दी़ आजसू नेताओं ने कहा कि झारखंड में निर्मल महतो, पूर्व मंत्री रमेश सिंह मुंडा, पूर्व सांसद सुनील महतो, पूर्व विधायक महेंद्र सिंह आदि राजनेताओं की राजनीतिक हत्या हुई है़ श्री महतो आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष, राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री और लोकप्रिय राजनेता है़ं
हमेशा झारखंड की राजनीति के केंद्र में रहे है़ं झारखंड के संवेदनशील विषयों को उठाते रहनेवाले और झारखंडी विचारधारा वाले प्रखर नेता है़ं प्रतिनिधिमंडल में केंद्रीय प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत, उपाध्यक्ष हसन अंसारी, महासचिव राजेंद्र मेहता व सरजीत मिर्धा शामिल थे़
रांची : उग्रवादी-नक्सली के साथ नेताओं के गठजोड़ की जांच हो : ललित
रांची : आजसू के पूर्व अध्यक्ष ललित कुमार महतो ने कहा है कि उग्रवादी-नक्सली के साथ नेताओं के गठजोड़ की जांच के बाद ही किसी तरह की कोई कार्रवाई होनी चाहिए. श्री महतो ने कहा कि पीएलएफआइ उग्रवादी देवसिंह मुंडा के खुलासे के बाद सुदेश कुमार महतो की हत्या की बात सामने आ रही है़ इसी देवसिंह मुंडा को आजसू पार्टी में शामिल किया गया था. इससे संबंधित समाचार भी छपी थी.
श्री महतो ने कहा कि अगर कोई नक्सली पकड़ा जाता है या सरेंडर करता है, तो उसकी जगह जेल में होनी चाहिए. लेकिन उसे पार्टी में शामिल कराया जाता है.
मोस्ट वांटेड अखिलेश सिंह के पोस्टर में सुदेश महतो की तस्वीर रहती है़ बुंडू में डीएसपी हत्याकांड का आरोपी आजसू पार्टी केंद्रीय समिति का सदस्य है. श्री महतो ने कहा है कि ऐसे मामले में सुदेश महतो पर कार्रवाई होनी चाहिए. आजसू के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि हाल में सांसद रामटहल चौधरी ने आदिवासियों के बारे में आपत्तिजनक बात कही है, उन्हें माफी मांगनी चाहिए़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें