Advertisement
रांची : मिजिल्स एवं रूबेला के लिए रैली 18 अगस्त को
रांची : मिजिल्स एवं रूबेला उन्मूलन के लिए जागरूकता बढ़ाने के लिए 18 अगस्त को सैनिक मार्केट से लेकर अलबर्ट एक्का चौक तक रैली निकाली जायेगी. रैली द इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ लायंस क्लब के तत्वावधान में सुबह 7:30 बजे से निकाली जायेगी. क्लब के जिलापाल लायन माधव लखोटिया, प्रथम उप जिलापाल लायन संजीव पोद्दार अौर […]
रांची : मिजिल्स एवं रूबेला उन्मूलन के लिए जागरूकता बढ़ाने के लिए 18 अगस्त को सैनिक मार्केट से लेकर अलबर्ट एक्का चौक तक रैली निकाली जायेगी. रैली द इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ लायंस क्लब के तत्वावधान में सुबह 7:30 बजे से निकाली जायेगी.
क्लब के जिलापाल लायन माधव लखोटिया, प्रथम उप जिलापाल लायन संजीव पोद्दार अौर द्वितीय उप जिलापाल लायन राजेश गुप्ता सहित क्लब के अन्य पदाधिकारियों ने सोमवार को संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी. जागरूकता रैली में लांयस क्ल्बस से जुड़ी सहायक संस्थाएं, रांची के विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थी अौर एनसीसी के कैडेट्स शामिल होंगे.माधव लखोटिया ने बताया कि एक करोड़ 17 लाख बच्चों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है.
अभी तक 35 लाख बच्चों को टीका लगाया जा चुका है. सितंबर तक बचे हुए सभी बच्चों को (नौ माह से 15 वर्ष) टीका लगाया जायेगा. उन्होंने बताया कि रांची में 850 स्कूलों में बच्चों को टीका लगाया जायेगा. अभी तक 350 स्कूलों के बच्चों को टीका लगाया जा चुका है. उन्होंने कहा कि मिजिल्स अौर रूबेला के लिए एक ही टीका लगाया जा रहा है. यह काफी सुरक्षित टीका भी है.
क्लब के पदाधिकारियों ने बताया कि वर्ष 2015 से भारत में यह टीका क्लब के द्वारा दिया जा रहा है. क्लब इसके लिए 120 मिलियन डॉलर का योगदान दे रहा है. यह कार्यक्रम बिल गेट्स एवं मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन के सहयोग से चलाया जा रहा है. भारत से पहले अफ्रीका में यह कार्यक्रम चलाया जा चुका है.
रांची के अलावा राज्य के सभी जिलों में टीकाकरण को लेकर जागरूकता रैली निकाली जायेगी. संवाददाता सम्मेलन में लायन बीके महेंद्रू, लायन वीके गड्डयन, शुभ्रा मजूमदार, अनुपमा लोचन, मनोज नरेडी, बीके झा सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement