17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थाना का घेराव, जांच की मांग

डीएसपी के निष्पक्ष जांच के आश्वासन के बाद घेराव खत्म पिठोरिया : ग्रामीणों पर प्राथमिकी व प्राथमिकी में छह वर्षीय बालक सचिन मुंडा का नाम डालने से गुस्साये कुम्हरिया व आसपास के ग्रामीणों ने सोमवार को पिठोरिया थाना का घेराव किया. ग्रामीण लाठी-डंडे लिए हुए थे. ग्रामीणों की ओर से क्रशर मालिक, प्रबंधक मोहसिन खान, […]

डीएसपी के निष्पक्ष जांच के आश्वासन के बाद घेराव खत्म

पिठोरिया : ग्रामीणों पर प्राथमिकी व प्राथमिकी में छह वर्षीय बालक सचिन मुंडा का नाम डालने से गुस्साये कुम्हरिया व आसपास के ग्रामीणों ने सोमवार को पिठोरिया थाना का घेराव किया. ग्रामीण लाठी-डंडे लिए हुए थे. ग्रामीणों की ओर से क्रशर मालिक, प्रबंधक मोहसिन खान, ग्राम प्रधान डोटन मुंडा, तुलसी मुंडा, सोहराई टोप्पो पर जान से मारने व महिलाओं को घर से उठाने की धमकी देने, जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर गाली देने सहित अन्य आरोप में प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी.

बाद में डीएसपी अमित कच्छप के साथ ग्रामीणों के प्रतिनिधि कमलेश राम, चिंतामणि महतो, बसंत महतो, सागर मुंडा, चांदनी कच्छप, निशा देवी, बबली उरांव की वार्ता हुई. जिसके बाद ग्रामीणों ने घेराव खत्म किया. वार्ता में डीएसपी ने आश्वासन दिया कि मामले की निष्पक्ष जांच की जायेगी. निर्दोष पर कार्रवाई नहीं होगी. घेराव में राजनाथ महतो, कुलदीप महतो, अनिता देवी, संदीप मुंडा, रवि नायक, कविता देवी, संजय मुंडा सहित दर्जनों ग्रामीण शामिल थे.

क्या है मामला : कुम्हरिया के ग्रामीणों ने क्षेत्र में अवैध उत्खनन रोकने की मांग को लेकर रविवार को पिठोरिया-विकास मार्ग जाम रखा था. बाद में पिठोरिया थाना प्रभारी के समझाने पर ग्रामीण शांत हुए व जाम हटाया. इसके बाद क्रशर के प्रबंधक द्वारा ग्रामीण राजनाथ महतो, कुलदीप उरांव, रजनी देवी, विनोद उरांव, दीपक महतो, निशा देवी, सुमित्र देवी, कविता देवी व सचिन मुंडा के खिलाफ क्रशर परिसर में तोड़फोड़ व लूट के मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. प्राथमिकी में छह वर्षीय सचिन मुंडा का नाम डालने से ग्रामीण आक्रोशित हो गये. निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर सोमवार को पिठोरिया थाना का घेराव किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें