रांची : नगर निकायों में चल रहे विकास कार्यों में स्थानीय सांसदों, विधायकों की सहभागिता बढ़ाने को लेकर नगर विकास मंत्री सीपी सिंह की अध्यक्षता में प्रोजेक्ट भवन सभागार में बैठक हुई. बैठक में समाज कल्याण मंत्री लुईस मरांडी, विधायक अनंत ओझा, योगेश्वर महतो बाटुल, राधाकृष्ण किशोर, राज सिन्हा व बिरंची नारायण के अलावा नगर विकास सचिव अजय कुमार सिंह शामिल हुए. शहरी क्षेत्र से आनेवाले विधायकों ने अपने-अपने क्षेत्र की बुनियादी सुविधाएं बढ़ाने की बात कही. क्षेत्र की समस्याओं की जानकारी दी. साथ ही नगर निकायों द्वारा की जा रही उपेक्षा की शिकायत की.
पहले ही मिल जायेगी बैठक की सूचना : मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि नगर निकाय में होनेवाले किसी भी विकास कार्य के शिलान्यास की जानकारी पूर्व में ही स्थानीय सांसद और विधायक को दी जाये. उनसे शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया जाये. शिलापट्ट पर उनका नाम लगायें. विभाग के सचिव अजय कुमार सिंह ने कहा कि नगर निकायों द्वारा बोर्ड बैठकों की सूचना विधायक और सांसद तक पहुंचाना सुनिश्चित करेंगे. बोर्ड बैठक में पदेन सदस्य के रूप में स्थानीय विधायक और सांसदों को आमंत्रित किया जायेगा. बैठकों की सूचना पूर्व में ही जनप्रतिनिधियों तक पहुंचायी जायेगी.
इसके साथ ही तय किया गया कि विधानसभा या लोकसभा सत्र के दौरान विशेष बैठक आयोजित नहीं की जायेगी. नगर विकास की योजनाओं व उसके लिए आवंटित राशि की जानकारी विधायकों और सांसदों को दी जायेगी. नगर निकाय या विभागीय योजनाओं में संबंधित विधायकों के अंश की भी जानकारी उनको दी जायेगी. बेरमो विधायक योगेश्वर महतो बाटुल ने बेरमो व आसपास के 18 पंचायतों को लेकर को नगर निगम का दर्जा देने की मांग की. विधायक अनंत ओझा ने नमामि गंगे के तहत चल रही योजनाओं की निगरानी सुनिश्चित करने की बात कही. विधायक राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि पिछले 40 साल के राजनीतिक इतिहास में नगर विकास विभाग ने पहली बार सराहनीय पहल की है. आनेवाले समय में भी विधायकों से सुझाव लेकर काम करने से फायदा होगा.
शिकायत के लिए कर सकते हैं संपर्क
विभागीय सचिव ने नमामि गंगे प्रोजेक्ट पर कहा कि प्रोजेक्ट की बेहतर निगरानी के लिए जल्द ही अस्थायी रूप से विशेष अधिकारी की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. मंत्री श्री सिंह ने कहा कि जनप्रतिनिधि या जनता अपने क्षेत्र से जुड़ी कोई भी शिकायत विभाग तक पहुंचाने के लिए पीजीएमएस के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं. इसके लिए टोल फ्री नंबर 1800-120-2929, लैंड लाइन नंबर 0651 7122727, व्हाट्सऐप या एसएमएस नंबर 7633928444, वेबसाइट www.dmajharkhand.in, इ-मेल pgms@dmajharkhand.in और फेसबुक या ट्विटर @DMAPGMS पर संपर्क किया जा सकता है.