Advertisement
रांची : पहाड़ी मंदिर में 11 लाख रुपये के सिक्कों ने बढ़ायी परेशानी
दीपक रांची : पहाड़ी मंदिर में दान में दिये गये सिक्के से मंदिर प्रबंधन का सरदर्द बढ़ गया है. दान से अब तक 11 लाख रुपये के सिक्के पहाड़ी मंदिर विकास समिति के पास जमा हो गये हैं. इस राशि को समिति के खातों में जमा करना मुश्किल हो रहा है. समिति की तरफ से […]
दीपक
रांची : पहाड़ी मंदिर में दान में दिये गये सिक्के से मंदिर प्रबंधन का सरदर्द बढ़ गया है. दान से अब तक 11 लाख रुपये के सिक्के पहाड़ी मंदिर विकास समिति के पास जमा हो गये हैं. इस राशि को समिति के खातों में जमा करना मुश्किल हो रहा है. समिति की तरफ से इस संबंध में भारतीय रिजर्व बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय से संपर्क स्थापित कर उसे मंदिर से जुड़े खातों में जमा कराने की गुजारिश की गयी थी.
मंदिर के खाते भारतीय स्टेट बैंक की किशोरगंज शाखा समेत अन्य बैंकों में हैं. सभी बैंकों ने सिक्के लेने से परहेज कर दिया है. उधर, रिजर्व बैंक ने स्थानीय करेंसी चेस्ट में सिक्के जमा करने का सुझाव दिया है. पिछले दो-तीन दिन से समिति के कई सदस्य सिक्का गिनने में लग गये हैं. सिक्कों की अलग-अलग थैली बनायी जा रही है.
बैंकों के अधिकारी ने दिया सिक्का गिनने का सुझाव : समिति के सदस्यों ने संबंधित बैंक में जाकर रिजर्व बैंक के आदेश से अधिकारियों को अवगत भी कराया. अब बैंक के अधिकारी कह रहे हैं कि समिति की तरफ से एक रुपये, दो रुपये, पांच रुपये और दस रुपये की अलग-अलग सिक्कों की थैली बनायी जाये. इसके लिए मजबूत मारकीन का कपड़ा लिया जाये.
सभी बैग में एक-एक सौ सिक्के ही डाले जायें. बैग में पहाड़ी मंदिर विकास समिति का मुहर भी लगाया जाये और यह स्पष्ट लिखा जाये कि सिक्का कौन सा है. इसके बाद ही बैंक में सिक्कों की यह थैली ली जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement