Advertisement
रांची : शिक्षक दिवस पर राजभवन के समक्ष धरना देंगे शिक्षक
रांची : झारखंड राज्य वित्तरहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोर्चा की बैठक डॉ सुरेंद्र झा की अध्यक्षता में हुई. इसमें स्कूल-कॉलेजों को अनुदान प्रावधान के अनुरूप देने की मांग की गयी. प्रावधान के अनुरूप अनुदान नहीं देने पर आंदोलन की घोषणा की गयी. मोर्चा के रघुनाथ सिंह ने कहा कि वर्ष 2017-18 में अनुदान के लिए […]
रांची : झारखंड राज्य वित्तरहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोर्चा की बैठक डॉ सुरेंद्र झा की अध्यक्षता में हुई. इसमें स्कूल-कॉलेजों को अनुदान प्रावधान के अनुरूप देने की मांग की गयी. प्रावधान के अनुरूप अनुदान नहीं देने पर आंदोलन की घोषणा की गयी. मोर्चा के रघुनाथ सिंह ने कहा कि वर्ष 2017-18 में अनुदान के लिए 85 करोड़ रुपये आवंटित किये गये थे, जबकि जिलों को 42 करोड़ रुपये ही भेजे गये.
बैठक में निर्णय लिया गया कि अगर नियमावली के अनुरूप अनुदान नहीं दिया गया तो शिक्षक अनुदान की राशि नहीं लेंगे. बैठक में निर्णय लिया गया कि 17 अगस्त को स्थापना अनुमति प्राप्त हाइस्कूल, इंटर कॉलेज के शिक्षक शैक्षणिक हड़ताल पर रहेंगे. शिक्षक दिवस पर राज्य भर के शिक्षक राजभवन के समक्ष धरना देंगे. शिक्षक 24 अगस्त को सत्तारूढ़ दल के विधायक के आवास का घेराव करेंगे.
दो अक्तूबर को राज्य भर के लगभग दस हजार शिक्षक मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे. बैठक में हरिहर प्रसाद कुशवाहा, धनेश्वर पाठक, अरविंद सिंह, देवनाथ सिंह, कुंदन सिंह, नरेश घोष समेत अन्य शिक्षक उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement