सिकिदिरी में अपराधियों ने जेसीबी फूंकी, तीन गिरफ्तार
9 Aug, 2018 4:57 am
विज्ञापन
सिकिदिरी : थाना क्षेत्र के कुच्चू पंचायत अंतर्गत डब्लू सिंह के क्रशर में मंगलवार की रात चार अपराधियों ने क्रशर में खड़ी जेसीबी गाड़ी जला दी.जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात कुच्चू स्थित डब्लूू सिंह के क्रशर में चार अपराधी दो बाइक में सवार होकर पहुंचे. इसके बाद डीजल छिड़क कर जेसीबी गाड़ी को आग […]
विज्ञापन
सिकिदिरी : थाना क्षेत्र के कुच्चू पंचायत अंतर्गत डब्लू सिंह के क्रशर में मंगलवार की रात चार अपराधियों ने क्रशर में खड़ी जेसीबी गाड़ी जला दी.जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात कुच्चू स्थित डब्लूू सिंह के क्रशर में चार अपराधी दो बाइक में सवार होकर पहुंचे. इसके बाद डीजल छिड़क कर जेसीबी गाड़ी को आग लगा दी. इससे पूर्व अपराधियों ने हवाई फायरिंग भी की. इससे पहले अपराधियों ने क्रशर में काम कर रहे मजदूरों को रूम के अंदर बंद कर घटना को अंजाम दिया. घटना के बाद अपराधियों ने मजदूरों से नकद पैसा व मोबाइल भी छीन लिया.
घटना के बाद जब मजदूरों ने हल्ला किया, तब ग्रामीण वहां पहुंचने लगे. इसके बाद अपराधी वहां से भागने लगे. इसी दौरान ग्रामीणों ने एक अपराधी सौरव उर्फ चंदन को पकड़ लिया. सौरव नवाटोली लापुंग का मूल निवासी तथा वर्तमान में हरिहर सिंह रोड मोरहाबादी रांची में रहता है.
इसके बाद ग्रामीणों ने अपराधी के हाथ को फरसा से काट कर घायल कर दिया. इधर, सिकिदिरी पुलिस सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची और अन्य फरार तीन अपराधियों को पकड़ने के लिए सिल्ली डीएसपी सतीश चंद्र झा के नेतृत्व में छापेमारी की. इस दौरान पुलिस की टीम ने कुच्चू निवासी अपराधी सुरेंद्र सिंह मुंडा, सिंदरी तोपा कुच्चू निवासी विजय बेदिया को कुच्चू जंगल से गिरफ्तार कर लिया.
घटना में शामिल एक अन्य अपराधी जोन्हा (अनगड़ा) निवासी देव सिंह मुंडा फरार है. इधर, क्रशर संचालक की शिकायत पर चारों अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. घटना में शामिल सभी आरोपी पेशेवर अपराधी हैं. सभी पीएलएफआइ के नाम पर घटना को अंजाम देने और लेवी वसूलने का काम पहले से करते थे.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
विज्ञापन
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
विज्ञापन










