Advertisement
रांची : डीपीइ स्केल ही मिलेगा कोयला अधिकारियों को
रांची : कोल इंडिया के अधिकारियों के लिए डिपार्टमेंट ऑफ इंटरप्राइजेज (डीपीइ) का स्केल एप्रूव हो गया है. साथ ही जो अपग्रेड मांगा गया है उस पर अलग से विचार किया जायेगा. इसके लिए जो भी प्रक्रिया होगी, पूरी की जायेगी. इससे संबंधित पत्र कोयला मंत्रालय ने कोल इंडिया को लिखा है. इस स्केल के […]
रांची : कोल इंडिया के अधिकारियों के लिए डिपार्टमेंट ऑफ इंटरप्राइजेज (डीपीइ) का स्केल एप्रूव हो गया है. साथ ही जो अपग्रेड मांगा गया है उस पर अलग से विचार किया जायेगा. इसके लिए जो भी प्रक्रिया होगी, पूरी की जायेगी. इससे संबंधित पत्र कोयला मंत्रालय ने कोल इंडिया को लिखा है. इस स्केल के लागू होने से नीचे रैंक के कोयला अधिकारियों को नुकसान है.
इ-3 और इ-4 रैंक के अधिकारियों के नुकसान को देखते हुए कोल इंडिया के अधिकारियों ने भारत सरकार से ओएनजीसी स्केल की मांग की थी. इससे अधिकारियों को फायदा हो सकता है. कोयला मंत्रालय ने लिखा है कि जब तक ओएनजीसी स्केल पर कोई निर्णय नहीं होता है, डीपीइ स्केल भुगतान करने संबंधी आदेश लागू किया जा सकता है.
पेंशन के लिए ट्रस्ट का निबंधन : कोल इंडिया अधिकारियों की नयी पेंशन स्कीम के लिए ट्रस्ट का निबंधन करा दिया गया है. इसमें कोल इंडिया चेयरमैन को अध्यक्ष बनाया गया है. ट्रस्ट में कोल इंडिया के सभी निदेशक, एसइसीएल के निदेशक कार्मिक, इसीएल के निदेशक वित्त, एमसीएल के जस्टर, एमसीएल के राजशेखर, कोल माइंस ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष और महासचिव होंगे. कोल इंडिया के अधिकारियों को इसकी सदस्यता दी जायेगी. इसमें कई शर्तों को रखा गया है.अधिकारियों का पेंशन फंड भी ट्रस्ट में भेज दिया जायेगा. रिटायर अधिकारियों की सदस्यता का प्रावधान भी इसमें रखा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement