Advertisement
120 आइएएस अफसरों ने जमा किया संपत्ति का ब्योरा, IAS अविनाश कुमार को चश्मा से लेकर कार तक मिला गिफ्ट में
झारखंड कैडर के 120 से अधिक आइएएस अफसरों ने अपनी संपत्ति का ब्योरा जमा कर दिया है. वहीं, करीब दो दर्जन अफसरों ने अब तक ब्योरा नहीं दिया है.केंद्रीय कार्मिक व प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) की वेबसाइट पर संपत्ति के ब्योरे को सार्वजनिक किया गया है. जानकारी के अनुसार, कई आइएएस अफसरों ने रांची के कांके, […]
झारखंड कैडर के 120 से अधिक आइएएस अफसरों ने अपनी संपत्ति का ब्योरा जमा कर दिया है. वहीं, करीब दो दर्जन अफसरों ने अब तक ब्योरा नहीं दिया है.केंद्रीय कार्मिक व प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) की वेबसाइट पर संपत्ति के ब्योरे को सार्वजनिक किया गया है. जानकारी के अनुसार, कई आइएएस अफसरों ने रांची के कांके, बोड़ेया में कई एकड़ जमीन ले रखी है. वहीं कई अफसरों ने नोयडा, दिल्ली, देहरादून, पुणे, कन्याकुमारी और तमिलनाडु में जमीन व फ्लैट खरीद रखा है. कई आइएएस ऐसे भी हैं, जिनके पास कोई संपत्ति नहीं है.
रांची : केंद्र सरकार के निर्देश के बाद राज्य के कई आइएएस अफसरों ने संपत्ति का ब्योरा कार्मिक मंत्रालय में जमा किया है. भारत सरकार के केंद्रीय कार्मिक व प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी, डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग)की वेबसाइट पर इन अधिकारियों द्वारा जमा की गयी संपत्ति के ब्योरे को सार्वजनिक किया गया है.
झारखंड के ग्रामीण विकास विभाग के सचिव अविनाश कुमार को चश्मा से लेकर कार तक गिफ्ट में मिला है. वहीं, निबंधन विभाग के महानिदेशक ए मुत्थु कुमार को सिर्फ एक साल में ससुराल से 90 लाख रुपये कीमत की जमीन और फ्लैट गिफ्ट सेटलमेंट में मिला है. इसकी कीमत अभी करोड़ों रुपये आंकी गयी है.
अविनाश कुमार ने संपत्ति के ब्योरे में शादी में कई गिफ्ट दिये जाने का जिक्र किया है. शादी में उनको मामा ससुर से कार मिली थी. उन्होंने कई अचल संपत्ति जन्मदिन पर मिलने का जिक्र किया है.शादी और शादी की सालगिरह पर श्री कुमार को उनके साला और ससुर ने माइक्रोवेव, सोफासेट, सोनी का एलसीडी, डिजिटल कैमरा, स्टील का अलमीरा, छोटा फ्रीज, स्टडी टेबल, एसी, लैपटॉप गिफ्ट किया था.
एप्पल का आइपैड भी उन्हें वर्ष 2014 में साला ने दिया था. साला ने ही उन्हें 2017 में एप्पल का लैपटॉप दिया था. श्री कुमार के चाचा ने उनके और परिजनों को सन ग्लास और लेडिज पर्स भी गिफ्ट किया था. उनके दोस्तों ने कई वाइन और विदेशी शराब गिफ्ट की है. ससुराल से ही श्री कुमार को 10 पीस कलाई घड़ी मिली थी.
वहीं, मुत्थु कुमार ने संपत्ति के ब्योरे में जिक्र किया है कि वर्ष 2010 में उनके ससुर ने पत्नी को मदुरई में 2580 वर्गफीट का प्लॉट दिया था, जिसकी वर्तमान कीमत 60 लाख रुपये बतायी गयी है. मदुरई के ही साउथ तालुक में ससुर ने 4352 वर्गफीट का तीन प्लॉट पत्नी को गिफ्ट किया है.
इसकी वर्तमान कीमत करीब 45 लाख रुपये बतायी गयी है. नार्थ तालुक में 2275 वर्गफीट का प्लॉट पत्नी को गिफ्ट किया है. इसकी वर्तमान कीमत 40 लाख रुपये बतायी गयी है. उन्हें ससुर से ही वर्ष 2010 में गिफ्ट के रूप में कल्याण कुमारी में 4375 वर्गफीट का एक प्लॉट मिला है.
किन अफसरों के पास कितनी संपत्ति
एपी सिंह, प्रधान सचिव
-उत्तर प्रदेश के अन्नापुर में 2.893 हेक्टेयर जमीन
-उत्तर प्रदेश में 0.49 हेक्टेयर जमीन
-उत्तर प्रदेश में ही दो भवन
-आजमगढ़ में जमीन
-रांची के कांके में 7820 वर्ग फीट जमीन
-लालपुर में 1900 वर्ग फीट की संपत्ति
-गाजियाबाद में अपार्टमेंट
अविनाश कुमार, प्रधान सचिव
-पटना आशियाना टावर में 850 वर्ग फीट जमीन
-पाटलिपुत्रा कॉलोनी में 3402 वर्गफीट की संपत्ति
-देवघर में 2625 वर्ग फीट भूमि
-दानापुर में 16 डिसमिल जमीन
-बरियातू में 16 कट्ठा जमीन
-सीतामढ़ी में तीन कट्ठा जमीन
-लखनऊ में दो बीघा जमीन
-पटना में 1210 वर्ग फीट संपत्ति
सुनील कुमार वर्णवाल (मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव)
-हजारीबाग में जमीन
-कांके में 7810 वर्ग फीट का प्लॉट
-होटवार, खेलगांव में फ्लैट
-खूंटी में 58 डिसमिल जमीन
-नोयडा में जमीन
मनीष रंजन
-छपरा में 10 लाख की जमीन
-पुणे में फ्लैट
-रांची में 14 लाख की जमीन
-सांगा में 8.75 लाख रुपये की जमीन
-देहरादून में 32.48 लाख की जमीन
मस्तराम मीणा
-रांची के मिसिर गोंदा में 32 लाख का फ्लैट
-राजस्थान के जयपुर में 27 लाख की जमीन
-बुंदी में 7.5 लाख की जमीन
ए मुत्थुकुमार
– कांचीपुरम में पांच लाख लागत की दुकान
– कांचीपुरम में 50 लाख का मकान
– रांची में 30 लाख का मकान
– कांचीपुरम में पांच लाख की जमीन
– मदुरई में 60 लाख की जमीन
– मदुरई में 20 लाख की जमीन
– मदुरई में 10 लाख की जमीन
– मदुरई में ही 15 लाख की जमीन
– मदुरई में ही 40 लाख की जमीन
– कन्याकुमारी में 25 लाख की जमीन
– दिल्ली में 17 लाख रुपये का फ्लैट
पूजा सिंघल
– कोलकाता में 30 लाख का फ्लैट (ज्वायंट प्रोपर्टी)
– कांके में 88000 वर्ग फीट का प्लॉट
– बरियातू में 1.10 करोड़ का व्यावसायिक परिसर
– अशोक नगर में 80 लाख की जमीन
राहुल पुरवार
– बंगाल के नॉर्थ परगना में 30 लाख का फ्लैट (ज्वायंट प्रोपर्टी)
– गुड़गांव में 1765 वर्गफीट का फ्लैट
– उत्तर प्रदेश में 2.78 हेक्टेयर जमीन
– कांके में 7820 वर्ग फीट की जमीन
शांतनु अग्रहरि
-उत्तर प्रदेश के जौनपुर में 15 लाख का फ्लैट
-नोयडा में 43.86 लागत का 1020 वर्गफीट का फ्लैट
-नोयडा इको विलेज में 15.38 लाख की जमीन
-सेक्टर टू नोयडा में 1.20 करोड़ की जमीन
-दिल्ली के द्वारका में 1.17 करोड़ की जमीन
सुनील कुमार
-कांके रोड में 17.70 लाख का फ्लैट
-रांची के सांगा में 20.70 लाख की जमीन
-कानपुर में 11 लाख का घर
-लखनऊ के सुलतानपुर में छह लाख की जमीन
-गाजियाबाद में 27 लाख का फ्लैट
-हजारीबाग में पेट्रोल पंप
विनय कुमार चौबे
-कांके में 7.60 लाख की जमीन
-पटना में 45 लाख का फ्लैट
अजय कुमार सिंह
-रांची में 20 लाख की जमीन
नितिन मदन कुलकर्णी
-अरगोड़ा में 70 लाख की लागत से बना मकान
-अशोक नगर में 90 लाख की संपत्ति
देहरादून, नोयडा, दिल्ली, पुणे से लेकर कई राज्यों में है संपत्ति
किन अफसरों के पास कितनी संपत्ति
अमित खरे, सीएस रैंक के अफसर
यूपी में 2000 वर्ग मीटर जमीन
रांची के कांके में 7820 वर्ग फीट जमीन
उदय प्रताप सिंह, सीएस रैंक के अफसर
यूपी के बस्ती में 36 एकड़ जमीन
सुकरहुटू में 7820 वर्गफीट जमीन
कानपुर में पांच एकड़ जमीन
नोयडा में 500 वर्गफीट जमीन
कानपुर में 4.5 एकड़ जमीन
अरुण कु सिंह, सीएस रैंक के अफसर
दिल्ली में 4500 वर्ग फीट का प्लॉट, कीमत 25 लाख
रांची में 7957 वर्ग फीट का प्लॉट
नोयडा में 1545 वर्ग फीट का फ्लैट
बरियातू में 3782 वर्गफीट में बने 60 लाख रुपये का फ्लैट
रांची के ओयना में 22 लाख का फ्लैट
एनएन सिन्हा, सीएस रैंक के पदाधिकारी
पटना में फ्लैट,कांके में 18 एकड़ भूमि
बोड़ेया में 2880 वर्गफीट भूमि व मकान
कांके में 97 डिसमिल जमीन
गाजियाबाद में फ्लैट
डीके तिवारी, विकास आयुक्त
महोबा, फतेहपुर व लखनऊ में जमीन
रांची के पिठोरिया व नामकुम में भूमि
देहरादून में जमीन
एसकेजी रहाटे, प्रधान सचिव, गृह
कर्नाटक के बीजापुर में नौ एकड़ जमीन
पुणे में 355.25 वर्गमीटर संपत्ति
महाराष्ट्र के ठाणे में 94.84 वर्ग मीटर जमीन पेज 17 भी देखें
इन अफसरों के पास नहीं हैं संपत्ति
सुखदेव सिंह
अबु इमरान
भोर सिंह यादव
अंजली यादव
राजेश्वरी बी
दिव्यांशु झा
उत्कर्ष गुप्ता
शशि प्रकाश
शशिरंजन
डीजीपी डीके पांडेय की रांची, पटना नोयडा और लखनऊ में संपत्ति
आइपीएस अफसरों ने भी दिया अपनी संपत्ति का ब्योरा
रांची : झारखंड कैडर के आइपीएस अफसरों ने एक जनवरी 2018 तक की संपत्ति का ब्योरा केंद्र सरकार को दिया है. डीजीपी डीके पांडेय के पास रांची के अलावा, पटना, गोरखपुर, महाराजगंज, नोयडा समेत कई शहरों में जमीन और फ्लैट है.
गिरिडीह के एसपी सुरेंद्र कुमार झा की पत्नी अपेक्षा पाठक के नाम पर पटना में करोड़ों की संपत्ति है. कई आइपीएस ऐसे हैं जिन्होंने अपनी संपत्ति का ब्योरा उपलब्ध नहीं कराया है. उनमें दुमका रेंज के डीआइजी राजकुमार लकड़ा भी शामिल हैं.
डीके पांडेय, डीजीपी
पटना : 4500 स्कवायर फीट जमीन
पटना में जमीन : 51 हजार
नोयडा में फ्लैट : 12.29 लाख कीमत
रांची में जमीन : 87 लाख रुपये मूल्य का
रांची के खेलगांव में फ्लैट : 25 लाख
रांची के बरियातू में जमीन : 10.98 लाख
जगन्नाथपुर हेथू में जमीन : 10.98 लाख
लखनऊ में जमीन : 25.84 लाख
लखनऊ में जमीन : 38 हजार
गोरखपुर में जमीन : 37.5 डिसमिल
महाराजगंज में जमीन : 12.93 डिसमिल
इनके पास न जमीन है और न ही फ्लैट
एसपी नरेंद्र सिंह (देवघर), एसएसपी मनोज रतन चोथे (धनबाद), एसपी प्रशांत आनंद (लातेहार), एसपी जया रॉय (जामताड़ा) व एसपी सुनील भास्कर (सीआइडी)
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement