Advertisement
रांची : विभागीय परीक्षा पास नहीं करने पर नहीं होगी सेवा संपुष्ट : अबू इमरान
अबू इमरान ने राजस्व पर्षद के सचिव पद पर योगदान दिया कहा : अब राजस्व पर्षद का भी अॉनलाइन पोर्टल बनेगा रांची : राजस्व पर्षद के सचिव के रूप में आइएएस अबू इमरान ने पदभार संभाल लिया है. उन्होंने गुरुवार को अधिकारियों के साथ बैठक भी की. उन्होंने कहा कि झारखंड राजस्व पर्षद में भी […]
अबू इमरान ने राजस्व पर्षद के सचिव पद पर योगदान दिया
कहा : अब राजस्व पर्षद का भी अॉनलाइन पोर्टल बनेगा
रांची : राजस्व पर्षद के सचिव के रूप में आइएएस अबू इमरान ने पदभार संभाल लिया है. उन्होंने गुरुवार को अधिकारियों के साथ बैठक भी की. उन्होंने कहा कि झारखंड राजस्व पर्षद में भी उच्च शिक्षा व बिहार की तर्ज पर अॉनलाइन पोर्टल बनेगा. इसमें अॉनलाइन आवेदन से लेकर रिजल्ट प्रकाशन तक का
कार्य होगा. श्री इमरान ने कहा कि विभागीय परीक्षा भी अब सब्जेक्टिव से अॉब्जेक्टिव अौर मल्टीपल च्वाइस प्रश्न आधारित होंगे. साथ ही अब यह भी समीक्षा की जायेगी कि अॉल इंडिया सर्विसेस को स्टेट डिपार्टमेंटल परीक्षा लेने की जरूरत है या नहीं. एक परीक्षार्थी अब कितनी बार परीक्षा में बैठ सकते हैं, इसकी संख्या भी निर्धारित की जायेगी.
सचिव ने कहा कि अब विभागीय परीक्षा पास नहीं करने पर सेवा संपुष्ट नहीं किया जायेगा. उन्होंने इस माह होनेवाली परीक्षा में अफसरों को शामिल होने का आग्रह किया है. श्री इमरान ने कहा कि आइएएस अौर झारखंड प्रशासनिक सेवा के अफसर के माध्यम से जमा किये गये रेवन्यु रिकार्ड को विकसित नये सॉफ्टवेयर के माध्यम से जांच करायी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement