21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : स्थापना समिति की बैठक हुई, नहीं हुआ स्थानांतरण

रांची : स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग में शिक्षा सेवा के पदाधिकारियों के स्थानांतरण के लिए स्थापना समिति की बैठक हुई, लेकिन स्थानांतरण नहीं हुआ. जानकारी के मुताबिक बैठक के बाद स्थापना समिति में तय किये गये नामों को विभागीय मंत्री डॉ नीरा यादव को भेजा गया. लेकिन आगे की प्रक्रिया 31 जुलाई तक पूरी […]

रांची : स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग में शिक्षा सेवा के पदाधिकारियों के स्थानांतरण के लिए स्थापना समिति की बैठक हुई, लेकिन स्थानांतरण नहीं हुआ.
जानकारी के मुताबिक बैठक के बाद स्थापना समिति में तय किये गये नामों को विभागीय मंत्री डॉ नीरा यादव को भेजा गया. लेकिन आगे की प्रक्रिया 31 जुलाई तक पूरी नहीं हो सकी.
शिक्षा सेवा पदाधिकारियों के स्थानांतरण के लिए स्थापना समिति द्वारा लिये गये निर्णय पर विभागीय मंत्री की सहमति आवश्यक होती है. इसके बाद ही स्थानांतरण की प्रक्रिया पूरी होती है. एेसे में माना जा रहा है कि विभागीय स्तर पर 31 जुलाई तक स्थानांतरण की प्रक्रिया पूरी नहीं होने पर अब मुख्यमंत्री से अनुमोदन लेना होगा. ऐसे में स्थानांतरण के लिए प्रस्ताव मुख्यमंत्री सचिवालय भेजा जा सकता है. मालूम हो कि विभाग में पूर्व में भी पदाधिकारियों के स्थानांतरण के स्थापना समिति की बैठक के बाद भी स्थानांतरण नहीं हुआ.
उल्लेखनीय है कि राज्य के कई जिलों में शिक्षा पदाधिकारी का पद रिक्त है. डीइओ-डीएसइ का काम प्रभार के भरोसे चल रहा है. माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में शिक्षा सेवा के एक भी उप निदेशक नहीं हैं. गत एक वर्ष में एक- एक कर सभी उप निदेशक सेवानिवृत्त हो गये. निदेशालय में शिक्षा सेवा के पदाधिकारी नहीं होने से कामकाज प्रभावित हो रहा है. विभाग ने सेवानिवृत्त दो पदाधिकारी को एक साल के लिए संविदा पर निदेशालय में नियुक्त किया है. दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के क्षेत्रीय उप शिक्षानिदेशक एएन ठाकुर निदेशालय में प्रतिनियुक्त हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें