23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्या और लूट सहित अन्य मामले में 26 वारंटी अरेस्ट

एसएसपी के निर्देश पर सभी थाना क्षेत्रों में चलाया गया विशेष अभियान रांची : राजधानी और आस-पास के थाना क्षेत्रों में वारंटियों की तलाश में शनिवार रात से लेकर रविवार की सुबह तक पुलिस ने विशेष छापेमारी अभियान चलाया. अभियान सीनियर पुलिस अधीक्षक अनीश गुप्ता के निर्देश पर चलाया गया. अभियान के दौरान कुल 26 […]

एसएसपी के निर्देश पर सभी थाना क्षेत्रों में चलाया गया विशेष अभियान

रांची : राजधानी और आस-पास के थाना क्षेत्रों में वारंटियों की तलाश में शनिवार रात से लेकर रविवार की सुबह तक पुलिस ने विशेष छापेमारी अभियान चलाया. अभियान सीनियर पुलिस अधीक्षक अनीश गुप्ता के निर्देश पर चलाया गया. अभियान के दौरान कुल 26 वारंटियों को गिरफ्तार किया गया. इनमें आर्म्स एक्ट का एक, लूट केस में एक, हत्या केस में एक और चोरी केस में पांच सहित अन्य केस के वारंटी शामिल हैं. यह जानकारी रविवार शाम सिल्ली डीएसपी सह रांची पुलिस के प्रवक्ता सतीश चंद्र झा ने दी.

उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान लालपुर थाना ने शैलेश नाग, हिंदपीढ़ी ने आर्म्स एक्ट केस में बबलू खान, विद्युत चोरी में परवेज गद्दी, पंडरा ओपी ने मंटू चौरसिया, जगन्नाथपुर ने अशोक उरांव और अनवर अली, चुटिया पुलिस ने चोरी के केस में सुनील साह, एनिस नायक, सदर पुलिस ने चंदन कुमार, खेलगांव ओपी क्षेत्र से मदन महतो, राजेंद्र महतो, लोअर बाजार ने कोल्हा मकबूल व फिरोज अंसारी, नगड़ी ने मंगरू मुंडा व बरात मुंडा, बरियातू ने सुमित कुमार, रणधीर गिरी, राजू कुमार सिंह, गोंदा थाना ने महेश लिंडा व सकीला खातून, सिल्ली ने मुकेश कोइरी व बलराम लोहरा, अनगड़ा थाना ने झिरदा उरांव, बंधु उरांव और कांके थाना की पुलिस ने परना उरांव को गिरफ्तार किया है. इनमें से कई वारंटियों की तलाश पुलिस को लंबे समय से थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें