Advertisement
रांची : सेना के कब्जे वाली भूमि की होगी नापी कमेटी का हुआ गठन
रांची : रांची शहर में सेना के कब्जे वाली भूमि की नापी होगी. नापी के लिए तिथि भी तय कर दी गयी है. मोरहाबादी मैदान हातमा व करमटोली से रेडियम रोड की जमीन की नापी 27 जुलाई से आठ अगस्त तक की जायेगी. वहीं, बड़गाईं मौजा फायरिंग रेंज बरियातू की भूमि की नापी छह से […]
रांची : रांची शहर में सेना के कब्जे वाली भूमि की नापी होगी. नापी के लिए तिथि भी तय कर दी गयी है. मोरहाबादी मैदान हातमा व करमटोली से रेडियम रोड की जमीन की नापी 27 जुलाई से आठ अगस्त तक की जायेगी. वहीं, बड़गाईं मौजा फायरिंग रेंज बरियातू की भूमि की नापी छह से 12 अगस्त तक की जायेगी. इसको लेकर उपायुक्त राय महिमापत रे ने अधिकारियों के साथ बैठक की.
उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जमीन की नापी कर रिपोर्ट अपर समाहर्ता को उपलब्ध करायें, ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके. इसके लिये अपर समाहर्ता की अध्यक्षता में संयुक्त कमेटी का गठन कर दिया गया है. कमेटी में उप समाहर्ता भूमि सुधार, सदर एसडीओ, भू-रक्षा संपदा पदाधिकारी दानापुर कैंप एवं संबंधित अंचल अधिकारी शामिल हैं. ज्ञात हो कि सेना के कब्जे वाली भूमि का सर्वेक्षण के बाद चिह्नित कर इसके बदले में रांची से बाहर उतना ही भूमि उपलब्ध करायी जानी है. बैठक में सारे अधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement