Advertisement
नीलामी योग्य खनिज ब्लॉक तैयार करें : खान सचिव
रांची : खान सचिव अबु बक्कर सिद्दीख ने खान विभाग के अधिकारियों, वैज्ञानिकों से राज्य के समग्र विकास के लिए अाधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करते हुए अधिक से अधिक नीलामी योग्य खनिज ब्लॉक तैयार करने का अनुरोध किया. वह प्रोजेक्ट भवन सभागार में बुधवार को झारखंड राज्य भूतात्विक कार्यक्रम पर्षद की 22वीं बैठक को संबोधित […]
रांची : खान सचिव अबु बक्कर सिद्दीख ने खान विभाग के अधिकारियों, वैज्ञानिकों से राज्य के समग्र विकास के लिए अाधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करते हुए अधिक से अधिक नीलामी योग्य खनिज ब्लॉक तैयार करने का अनुरोध किया. वह प्रोजेक्ट भवन सभागार में बुधवार को झारखंड राज्य भूतात्विक कार्यक्रम पर्षद की 22वीं बैठक को संबोधित कर रहे थे.
बैठक में भूतत्व निदेशालय एवं झारखंड अंतरिक्ष उपयोग केंद्र के समग्र प्रयास से तैयार जीआइएस बेस्ड वेबसाइट का लाइव प्रेजेंटेशन दिया गया.
इसके बारे में सचिव ने निदेशालय को डिजिटल तकनीक का अधिकतम प्रयोग करने का सुझाव दिया. साथ ही अन्वेषण संस्थानों को भूतत्व निदेशालय को बेहतर तकनीक हस्तांतरित करने का अनुरोध भी किया.
उन्होंने कहा कि इससे गुणवत्तापूर्ण भूतात्विक प्रतिवेदन तैयार किया जा सकेगा. भूतत्व निदेशक कुमारी अंजलि ने भूतत्व निदेशालय द्वारा संपादित किये गये कार्यों के संबंध में बताते हुए कहा गया कि अभी तक पांच खनिज ब्लॉकों की नीलामी की जा चुकी है.
चार ब्लॉक नीलामी के लिए उपलब्ध है. भारत सरकार से मूल्य प्राप्त होने के उपरांत दो पन्ना खनिज ब्लॉक, एक बॉक्साइट ब्लॉक की नीलामी की प्रक्रिया आरंभ की जायेगी. वित्तीय वर्ष 2018-19 में 10 से 15 खनिज ब्लॉक की नीलामी का लक्ष्य निर्धारित है. जिसमें ग्रेफाइट के तीन, तांबा का एक, बॉक्साइट के तीन, लाइमस्टोन के तीन तथा लौह अयस्क के दो खनिज ब्लॉक नीलामी के लिए तैयार किये जा रहे हैं.
बैठक में जीएसआइ के उपमहानिदेशक जनार्दन प्रसाद, आइबीएम के अनुपम नंदी, सीएमपीडीआइएल, एमइसीएल, एनएमडीसी, एएमडी, टाटा स्टील, रूंगटा माइंस, जेएसडब्ल्यू, बीआइटी मेसरा, रांची विवि, आइएसएम आदि संस्थानों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement