Advertisement
ओरमांझी : इरबा में 150 बेड का अस्पताल खुला
अस्कलेपियस सेंटर फॉर मेडिकल साइंस का उद्घाटन ओरमांझी : इरबा में 150 बेड के अस्कलेपियस अस्पताल का उद्घाटन रविवार को सांसद रामटहल चौधरी ने किया. मौके पर उन्होंने कहा कि अब्दुर्रज्जाक अंसारी का सपना था कि गरीब-असहायों के लिए अस्पताल का निर्माण हो, ताकि उन्हें इलाज के लिए रांची से बाहर न जाना पड़े. यह […]
अस्कलेपियस सेंटर फॉर मेडिकल साइंस का उद्घाटन
ओरमांझी : इरबा में 150 बेड के अस्कलेपियस अस्पताल का उद्घाटन रविवार को सांसद रामटहल चौधरी ने किया. मौके पर उन्होंने कहा कि अब्दुर्रज्जाक अंसारी का सपना था कि गरीब-असहायों के लिए अस्पताल का निर्माण हो, ताकि उन्हें इलाज के लिए रांची से बाहर न जाना पड़े. यह सपना आज साकार होता दिख रहा है.
अंसारी परिवार ने इरबा में स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक इतिहास रचने का काम किया है. आनेवाले दिनों में इरबा चिकित्सा के क्षेत्र में विशेष रूप से जाना जायेगा. अस्पताल के अध्यक्ष मंजूर अहमद अंसारी ने कहा कि यह अस्पताल अंसारी परिवार की कड़ी मेहनत का नतीजा है. यह परिवार 25 वर्षों से चिकित्सा जगत से जुड़ा हुआ है. इसी अनुभव का उपयोग कर इस अस्पताल का निर्माण किया गया है. उनका प्रयास होगा कि यहां मरीजों का बेहतर इलाज हो.
ये लोग थे उपस्थित
मौके पर सईद अहमद अंसारी, मंजूर अहमद अंसारी, प्रमुख जयगोविंद साहू, डॉ वीपी शरण, डॉ फिरोज अहमद, डॉ शाहीन अख्तर, मतीउर अहमद, मो एहसान अंसारी, डॉ सीन अख्तर, डॉ पीएन सिंह, डॉ संजय कुमार, राजेंद्र सिंह, अनवर अहमद अंसारी, सोमरा उरांंव, सत्तार अंसारी समेत अन्य उपस्थित थे.
सस्ती दर पर मिलेगी बेहतर चिकित्सा : अंसारी
उद्घाटन कार्यक्रम के बाद मंजूर अहमद अंसारी ने प्रेस वार्ता में कहा कि इस अस्पताल में चिकित्सा शुल्क रांची व आसपास के अस्पतालों से कम होगा. यहां गरीब-असहाय, जरूरतमंद व बीपीएल परिवार के लोगों को सस्ती दर पर उच्चस्तरीय चिकित्सा सुविधा मुहैया करायी जायेगी. गरीबों का इलाज नि:शुल्क होगा. अस्पताल में नवीनतम तकनीक की मशीनें लगायी गयी हैं. ताकि मरीजों का इलाज सटीक तरीके से किया जा सके. यहां रांची व रांची से बाहर के प्रसिद्ध चिकित्सक उपलब्ध रहेंगे.
डायलिसिस व ट्रामा केयर की सुविधा को विश्व स्तरीय बनाया है. सेंटर में आरओ प्लांट भी विश्व स्तरीय लगाया गया है. अस्पताल में बीपीएल वर्ग के मरीजों के लिए एक रुपये में ओपीडी की सुविधा प्रदान करने का प्रावधान रखा गया है. उन्होंने बताया कि भविष्य में 600 बेड के आधुनिक अस्पताल का निर्माण कराया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement