Advertisement
एक साल से बंद है मल्टी स्टोरेज पार्किंग
रांची : राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में मल्टी स्टोरेज पार्किंग एक साल बंद पड़ा है. इसका निर्माण 16.56 करोड़ रुपये की लागत से किया गया था. इसका उदघाटन मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मई 2017 को किया था. इस पार्किंग का निर्माण रिम्स के डाॅक्टर व कर्मचारियों के वाहनों के लिए किया गया था, […]
रांची : राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में मल्टी स्टोरेज पार्किंग एक साल बंद पड़ा है. इसका निर्माण 16.56 करोड़ रुपये की लागत से किया गया था. इसका उदघाटन मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मई 2017 को किया था. इस पार्किंग का निर्माण रिम्स के डाॅक्टर व कर्मचारियों के वाहनों के लिए किया गया था, लेकिन आज तक पार्किंग स्थल में एक भी वाहन नहीं लगा है.
भवन काे रिम्स प्रबंधन ने अभी तक हैंडओवर नहीं लिया है. इस पार्किंग में कुछ आवश्यक काम, जैसे बिजली का कनेक्शन अभी नहीं हुआ है. रिम्स प्रबंधन ने बिजली विभाग को एडमिनिस्ट्रेटिव बिल्डिंग के साथ-साथ मल्टी स्टोरेज पार्किंग में कनेक्शन देने का निर्देश दिया है.
इसके अलावा भवन का निर्माण करने वाली एजेंसी को पीएचइडी, पीडब्ल्यूडी व बिजली विभाग द्वारा लगाये गये सामान की सूची देने को कहा गया है, ताकि सामान की सूची रिम्स अपने यहां सुरक्षित रख सके.
इसके बाद ही रिम्स प्रबंधन एजेंसी से भवन हैंडओवर लेगा.रिम्स परिसर से अक्सर चोरी होते हैं वाहन : रिम्स में पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने व सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं होने के कारण अक्सर अस्पताल परिसर से वाहनों की चोरी होती रहती है. पीजी स्टूडेंट, एमबीबीएस स्टूडेंट व परिजनों के वाहन चाेर दिन में ही उड़ा ले जाते हैं. मल्टी स्टोरेज पार्किंग के इस्तेमाल होने से ऐसा नहीं होता.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement