रांची़ : अमित शाह के पटना जाने से पहले स्टेट गेस्ट हाउस में मुख्यमंत्री रघुवर दास और पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने मुलाकात की़ दोनों नेताओं के साथ श्री शाह की बंद कमरे में बात हुई़ लोकसभा चुनाव को लेकर नेताओं के बीच चर्चा हुई़
भावी कार्य योजना को पूरा करने में जुटने के लिए कहा़ इधर आजसू अध्यक्ष व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश कुमार महतो भी श्री शाह से मिलने पहुंचे़ छोटी सी मुलाकात के बाद श्री शाह ने श्री महतो को दिल्ली बुलाया़ दिल्ली में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आगे की रणनीति और गठबंधन पर चर्चा करेंगे़ इधर श्री महतो ने बताया कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष से वर्तमान राजनैतिक और सामाजिक स्थिति पर चर्चा हुई़ आजसू द्वारा उठाये जा रहे राज्य के बुनियादी व जनहित के मुद्दे से अवगत कराया गया़
सीएम सहित कई नेता विदाई देने एयरपोर्ट पहुंचे : अमित शाह एक दिनी रांची प्रवास के बाद गुरुवार को सुबह 8.45 बजे रांची एयरपोर्ट से चार्टर्ड विमान से पटना रवाना हुए. एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री रघुवर दास, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह समेत कई नेताओं ने श्री शाह को विदाई दी.
नहीं दिखे प्रदेश अध्यक्ष गिलुवा : वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ को अमित शाह के पटना जाने के क्रम में नहीं दिखे़ इसको लेकर पार्टी हलको में चर्चा थी़ हालांकि गिलुवा चक्रधरपुर में एक कार्यक्रम का हवाला दे कर निकले थे़