17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : शैक्षणिक भ्रमण पर जायेंगे विद्यार्थी

राज्य के विद्यार्थियाें को विज्ञान से जुड़े सेंटर व जगह के भ्रमण पर ले जाने को भी बैठक में स्वीकृति दी गयी. कबाड़ से जुगाड़ एवं तोड़-फोड़ लैब विकसित कर ड्रॉपआउट बच्चों में कौशल विकास के प्रति रुचि पैदा की जायेगी. साइंस सिटी कैंपस में स्मार्ट डॉम, सीसीटीवी, सोलर लाइट लगाने पर सहमति दी गयी. […]

राज्य के विद्यार्थियाें को विज्ञान से जुड़े सेंटर व जगह के भ्रमण पर ले जाने को भी बैठक में स्वीकृति दी गयी. कबाड़ से जुगाड़ एवं तोड़-फोड़ लैब विकसित कर ड्रॉपआउट बच्चों में कौशल विकास के प्रति रुचि पैदा की जायेगी. साइंस सिटी कैंपस में स्मार्ट डॉम, सीसीटीवी, सोलर लाइट लगाने पर सहमति दी गयी.
रांची : कारखाना निरीक्षणालय की ओर से मंगलवार को उषा मार्टिन लिमिटेड टाटीसिलवे परिसर में सिलिकोसिस बीमारी की रोकथाम पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में अॉडियो-विजुअल के माध्यम से बताया गया कि सिलिकोसिस एक ऐसी बीमारी है, जो सिलिका के सूक्ष्म कणों के सांस के द्वारा फेफड़े में जाने के कारण होता है. यह बीमारी लाइलाज है, बचाव ही एक मात्र उपाय है.
कार्यशाला में हजारीबाग के कारखाना निरीक्षक रण विजय तिग्गा द्वारा बताया गया कि यह स्टोन क्रशर, क्वार्ज ग्राइडिंग, ग्लास इंडस्ट्रीज, माइका फेरो एलॉयज आदि उद्योग से उत्पन्न धूल-कणों के द्वारा हो सकती है.
उषा मार्टिन के मुख्य चिकित्सक डॉ नीतेश कुमार मुंडले एवं सुरक्षा प्रमुख दीपेंद्र कुमार ने सिलिकोसिस से बचाव हेतु महत्वपूर्ण जानकारी दी. रांची अंचल एक एवं तीन के कारखाना निरीक्षक शिवानंद लागुरी ने जानकारी दी कि ऐसे उद्योग में धूलकणों को वातावरण में फैलने से रोकने के लिए इंजीनियरिंग मेथड, व्यक्तिक सुरक्षा उपकरण एवं नियमित चिकित्सकीय जांच जरूरी है.
कारखाना निरीक्षक अंचल दो डालटनगंज के परमानंद प्रसाद ने कहा कि धूलजनित कारखानों को कानूनों के प्रावधानों का अनुपालन सुनिश्चित करना है. समय-समय पर सर्वोच्च न्यायालय एवं मानवाधिकार आयोग द्वारा दिये गये निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करना है. कार्यशाला में उषा मार्टिन रांची, हिंडोल्को मुरी, मिनरल इंडिया कोकर एवं मिनरल रिसोर्सेज के प्रतिनिधि एवं कामगार शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें