Advertisement
औद्योगिक क्षेत्र में हो सकता है अस्पताल का निर्माण : जियाडा
रांची : तुपुदाना औद्योगिक क्षेत्र में अस्पताल के लिए जमीन देना कहीं से भी गलत नहीं है. जेसिया का विरोध निराधार है. यह जानकारी झारखंड औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार(जियाडा) द्वारा एक प्रेस रिलीज के माध्यम से दी गयी है. गौरतलब है कि शनिवार को जेसिया द्वारा तुपुदाना औद्योगिक क्षेत्र में अस्पताल निर्माण पर एतराज जताया […]
रांची : तुपुदाना औद्योगिक क्षेत्र में अस्पताल के लिए जमीन देना कहीं से भी गलत नहीं है. जेसिया का विरोध निराधार है. यह जानकारी झारखंड औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार(जियाडा) द्वारा एक प्रेस रिलीज के माध्यम से दी गयी है. गौरतलब है कि शनिवार को जेसिया द्वारा तुपुदाना औद्योगिक क्षेत्र में अस्पताल निर्माण पर एतराज जताया गया था. इसके जवाब में जियाडा द्वारा कहा गया है कि तुपुदाना औद्योगिक क्षेत्र में कुल 3.37 एकड़ भूमि पर पीपीपी मॉडल के आधार पर अस्पताल के लिए अॉनलाइन आवेदन मंगाया गया.
84 डिसमिल भूमि पर अस्पताल निर्माण के लिए दिसून अस्पताल को मंजूरी दी गयी. पर बाद में भूमि कम होने की बात कह कर अस्पताल के लिए राशि जमा नहीं की गयी. इसके बाद दिसून का आवंटन रद्द कर दिया गया. फिर विज्ञापन निकाला गया. बिड के माध्यम से देवकमल हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर को कुल 84 डिसमिल भूमि आवंटित की गयी.
जियाडा ने लिखा है कि अस्पताल से संबंधित सभी बैठकों में जेसिया के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहते थे, पर कभी आपत्ति नहीं जतायी गयी. दिनांक 11.4.2018 को देवकमल अस्पताल को भूमि स्वामित्व सौंपने के क्रम में पाया गया कि छह डिसमिल भूमि कम है. इसकी मापी के क्रम में पाया गया बगल में एक कंपनी द्वारा भूमि का अतिक्रमण किया गया है. उसे नोटिस दिया गया है. बस यही वजह है कि जेसिया अस्पताल निर्माण पर आपत्ति जता रहा है. झारखंड औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार विनियमन की कंडिका-6 डी(वी) में अस्पताल निर्माण को प्राथमिकता सेक्टर में रखा गया है. अत: अस्पताल निर्माण के लिए भूमि आवंटन करना नियमानुकूल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement