13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दीक्षांत मंडप में प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान-2018 : ये उड़ान को तैयार हैं, हार मानना आता नहीं

रांची : राजधानी के सभी मेधावी विद्यार्थी एक छत के नीचे जुटे हों, तो माहौल कैसा होगा, अंदाजा लगाया जा सकता है. मौका था प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान-2018 का. समारोह में 3500 से भी ज्यादा मेधावी बच्चों को सम्मानित किया गया. नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव […]

रांची : राजधानी के सभी मेधावी विद्यार्थी एक छत के नीचे जुटे हों, तो माहौल कैसा होगा, अंदाजा लगाया जा सकता है. मौका था प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान-2018 का. समारोह में 3500 से भी ज्यादा मेधावी बच्चों को सम्मानित किया गया.
नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव सुनील बर्णवाल, रांची विवि के वीसी डॉ रमेश पांडेय, साईंनाथ विवि के प्रो-चांसलर एसपी अग्रवाल और एसबीआइ के डीजीएम संजय श्रीवास्तव ने टॉपरों को सम्मानित किया. प्रभात खबर के वरिष्ठ संपादक अनुज कुमार सिन्हा ने बच्चों से कहा कि अाप अपनी मेहनत के दम पर सम्मानित होने आये हैं. जिन बच्चों को यह मंच नहीं मिला है उन्हें भी एक दिन यह मंच मिलेगा. इसके लिए निराश नहीं होना है.
स्वागत भाषण में प्रभात खबर के एवीपी विजय बहादुर ने कहा कि विद्यार्थियों के लिए 10वीं से 12वीं तक की सीढ़ी महत्वपूर्ण है. प्रभात खबर 15 वर्षों से मेधावी बच्चों को सम्मानित करता आ रहा है. कार्यक्रम का संचालन राजश्री ने किया.
यह सिर्फ पड़ाव है, अभी नहीं रुकना : सीपी सिंह
नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने बच्चों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा : यहां तक पहुंचने के लिए आप सबने कड़ी मेहनत की है. पर, अभी रुकने का समय नहीं है. यह मंजिल नहीं है. बहुत आगे बढ़ना है. सिर्फ सपना देखने से कुछ नहीं होता. उनको पूरा करने के लिए बहुत प्रयास करना पड़ता है. सपने वे हैं, जिनको पूरा किये बिना नींद नहीं आती है.
श्री सिंह ने कहा : राज्य के सरकारी स्कूलों में निजी विद्यालयों से अधिक बच्चे पढ़ते हैं. उनको भी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलना चाहिए. सिमडेगा-लिट्टीपाड़ा के सुदूर क्षेत्रों की प्रतिभाओं को भी सम्मान मिलना चाहिए. निजी स्कूलों के बारे में बातें करते हुए कहा : छाली से तो सभी घी निकालते हैं. कभी छाछ से भी घी निकालने की कोशिश होनी चाहिए. सिर्फ अच्छे अंक लानेवाले बच्चों का एडमिशन लेकर अच्छा रिजल्ट लानेवाले निजी स्कूल कोई बड़ा काम नहीं करते. सिर्फ मोटी फीस वसूलते हैं.
अपना भवन बनाने के लिए भी अभिभावकों से पैसे लेते हैं. प्रचार से इस तरह का माहौल तैयार करते हैं कि वहां एडमिशन लेने बड़ा कठिन लगने लगता है. 10 सीजीपीए लाने वाले को भी एडमिशन नहीं मिलता. ऐसा नहीं होना चाहिए. श्री सिंह ने प्रतिभा सम्मान और गुरु सम्मान समारोह के आयोजन के लिए प्रभात खबर की सराहना की.
पढ़ाई के साथ अपनी संस्कृति को भी याद रखें : नीरा यादव
शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव ने कहा है कि बच्चे पढ़ाई के साथ भारतीय संस्कृति को हमेशा याद रखें. संस्कृति का सम्मान करें. राष्ट्र के आदर्श नागरिक बनें. अच्छे गुण बांटे और अवगुण बंद करें.
प्रभात खबर द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान में बच्चों का उत्साह बढ़ाते हुए श्रीमती यादव ने कहा : जीवन की भाग-दौड़ में लोग अपना लक्ष्य भूल जाते हैं. यह सही नहीं है. लक्ष्य निर्धारित कर मंजिल पाने के लिए प्रतिबद्धता जरूरी है. वरना, पूरे जीवन में सिर्फ भागना पड़ेगा. सफलता नहीं मिलेगी. उन्होंने कहा : आजकल लोग भविष्य में ही उलझे रहते हैं.
भविष्य सुधारने के चक्कर में वर्तमान भूल जाते हैं. ऐसा नहीं होना चाहिए. वर्तमान जीना चाहिए. वर्तमान बेहतर होगा, तो भविष्य खुद ही सुधर जायेगा. मंत्री ने इस आयोजन के लिए प्रभात खबर की सराहना की. इस तरह का आयोजन समाज को जोड़ने का काम है. मेहनतकश बच्चों को प्रोत्साहन देने का काम है.
क्षमता को विकसित करें बच्चे : बर्णवाल
मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव सुनील कुमार वर्णवाल ने कहा कि सभी बच्चों में क्षमता होती है, लेकिन टॉप में एक या दो बच्चे पहुंच पाते हैं. वहीं बच्चे टॉप पर पहुंचेंगे, जो अपने अंदर क्षमता को विकसित कर पायेंगे. कई बार कठिन क्षण आते हैं, ऐसे क्षणों में विचलित नहीं होना है.
कठिन क्षण के बावजूद आगे बढ़ने की ललक जरूरी है. अभिभावक इन क्षमताओं को बच्चों के साथ-साथ अपने अंदर भी विकासित करें. श्री वर्णवाल ने कहा कि 10वीं और 12वीं के बच्चों को लिए अभी लंबा सफर तय करना है. असल प्रतियाेगिता परीक्षाएं अब देनी है. इसमें कई ऐसी परीक्षाएं हैं जिसमें यह तय होगा कि अन्य की तुलना में आप कितने बेहतर हैं.
अापकी प्रतियोगिता है किससे? जो देश के कोने-कोने में तैयारी कर रहे हैं, जिनकी क्षमता आप नहीं जान रहे हैं. इसके लिए बेहतर होगा कि आप खुद से कंपीटिशन करना शुरू कर दें. अब तक जो उपलब्धि हासिल की है उससे बेहतर कैसे करें? ऐसा प्रयास करें. अभी बेहतरीन समय है. श्री वर्णवाल ने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों में उत्साह बढ़ता है.
आगे बढ़ने के साथ-साथ अच्छा नागरिक भी बनें
रांची विवि के वीसी डॉ रमेश कुमार पांडेय ने कहा कि बच्चों की उपलब्धि सराहनीय है. अब आप जीवन की नयी दौड़ में शामिल हो रहे हैं. इस दौड़ में आगे बढ़ने के साथ-साथ अच्छा नागरिक बनने का भी प्रयास करें.
पढ़ाई में अच्छा करें सफलता पायें और अपने परिवार, शिक्षक व देश का नाम रोशन करें. वीसी ने विद्यार्थियों से कहा कि आप जिस भी क्षेत्र में जायें ऐसा प्रयास करें कि उसमें बेहतर करें. आज कई ऐसे शिक्षण संस्थान हैं जो आपको बेहतर मार्गदर्शन दे सकते हैं. उनका सहयोग लें. डॉ रमेश कुमार पांडेय ने कहा कि आपस में प्रतिस्पर्धा जरूर करें, लेकिन अपने मित्रों की उपलब्धि की भी सराहना करें. सबको साथ लेकर चलें.
मेहनत के बगैर कोई महान नहीं बन सकता
साईंंनाथ विवि के प्रो चांसलर एसपी अग्रवाल ने कहा कि मेहनत के बगैर कोई महान नहीं बन सकता है. यह कार्यक्रम बच्चों के अंदर एक अलग उत्साह भरने वाला है. उन्होंने एक उदाहरण देकर बताया कि किस तरह से आपको लाइफ के पीक प्वाइंट को पकड़ना है.
विद्यार्थियों से पूछा कि क्या आपलोगों ने कभी लेंस से पेपर जलाया है? आज सूरज भी वही है, लेंस भी वही है और पेपर भी वही है. उसी तरह से शिक्षक भी वही हैं, लाइब्रेरी भी वही है, लेकिन परिणाम क्यों अलग होते हैं? श्री अग्रवाल ने कहा कि मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता. न ही इसका कोई शॉर्टकट रास्ता ही है.
प्रतिभाशाली बच्चों का सम्मान होना चाहिए
एसबीआइ के डीजीएम संजय श्रीवास्तव ने कहा कि प्रतिभा का सम्मान होना चाहिए. बच्चे हमारे देश के भविष्य हैं. इस तरह के आयोजन से बच्चों में एक अलग तरह का उत्साह आता है. उन्होंने कहा कि आज भी जहां गुरु की बात होती है, तो जब मैं पढ़ाई करता था तो उस वक्त की बातें याद आती हैं.
गुरु-शिष्य परंपरा बनाये रखने का प्रयास होना चाहिए. उन्होंने कहा कि माता-पिता को बच्चे के साथ बैठना चाहिए. उनसे बात करनी चाहिए. बच्चे से उनकी रुचि के बारे में पूछना चाहिए. बच्चों के भविष्य को निखारने में माता-पिता की भूमिका काफी महत्वपूर्ण है.
सम्मान पाने काे दिखा उत्साह
रांची : प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान के दौरान पूरा दीक्षांत मंडप में अभिभावक व बच्चों से भर गया था. सम्मान समाराेह में आये अभिभावक काफी उत्साहित दिख रहे थे. जैसे ही बच्चे सम्मानित होने मंच पर पहुंचते, वैसे ही अभिभावक मोबाइल से उस पल को अपने मोबाइल में कैद करने के लिए दौड़ पड़ते. इस दौरान सेल्फी का खूब दौर चला.
रजिस्ट्रेशन काउंटरों में लगी रही भीड़
विद्यार्थियों के लिए छह रजिस्ट्रेशन काउंटर बनाये गये थे. सुबह नौ बजे से ही विद्यार्थियों की भीड़ काउंटरपर दिख रही थी. इस दौरान एसबीआइ होम लोन की ओर से स्टॉल लगाया गया था. इस मौके पर आलोक त्रिवेदी आदि मौजूद थे.
मेंटर्स एडुसर्व टॉपरों को देगा नि:शुल्क कोचिंग
मेंटर्स एडुसर्व के सीइओ आनंद जायसवाल ने प्रभात खबर द्वारा टॉपरों को सम्मानित किये जाने की परंपरा की सराहना की है. उन्होंने इसके साथ ही जिला के सभी बच्चों को उनकी सफलता के लिए बधाई भी दी. उन्होंने घोषणा भी कि की मेंटर्स एडुसर्व 10वीं व 12वीं के जिला व स्टेट टॉपरों को नि:शुल्क कोचिंग देगा.
प्रायोजकों को भी मिला सम्मान : सम्मान समारोह के दौरान प्रायोजकों को नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने सम्मानित किया. गोल इंस्टीट्यूट के एमडी विपिन सिंह, चैंप स्क्वायर के मनीष सिन्हा, न्यूटन ट्यूटोरियल्स के एमडी इमरान अली को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया. इसके अलावा साइकोग्राफिक सोसाइटी के संस्थापक विकास कुमार, मेंटर्स के अभिनव, स्वेलेन प्लाइवूड के मनमोय को भी सम्मानित किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें