अपराधियों ने युवक की ईंट व पत्थर से कूच कर हत्या कर दी
Advertisement
फोन पर कहा था पैंट खरीद रहा हूं थोड़ी देर बाद मकान से मिला शव
अपराधियों ने युवक की ईंट व पत्थर से कूच कर हत्या कर दी एदलहातू अाराधना सिंह रोड के निर्माणाधीन मकान में मिला युवक का शव पुलिस ने खून लगी ईंट बरामद की रांची : बरियातू थाना क्षेत्र के चिरौंदी पोखर टोला निवासी सौरभ कुमार भगत (25 वर्षीय) की अपराधियों ने ईंट-पत्थर से कूच कर हत्या […]
एदलहातू अाराधना सिंह रोड के निर्माणाधीन मकान में मिला युवक का शव
पुलिस ने खून लगी ईंट बरामद की
रांची : बरियातू थाना क्षेत्र के चिरौंदी पोखर टोला निवासी सौरभ कुमार भगत (25 वर्षीय) की अपराधियों ने ईंट-पत्थर से कूच कर हत्या कर दी. उसका शव एदलहातू के अराधना सिंह रोड स्थित एक निर्माणाधीन मकान में मिला. घटना की सूचना बरियातू पुलिस को शुक्रवार की रात 11 बजे मिली. घटना के बाद पुलिस वहां पहुंची. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. पुलिस ने घटनास्थल से युवक का मोबाइल, खरीदी गयी नयी पैंट, खून लगी ईंट सहित अन्य सामान बरामद किये हैं. पुलिस ने हत्या को लेकर सौरभ कुमार भगत की मां बिरसामणि की शिकायत पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है. पुलिस के अनुसार सौरभ कुमार भगत की मां स्कूल में शिक्षिका है. सौरभ जब शुक्रवार की रात करीब नौ बजे तक घर नहीं आया, तब उसकी मां ने करीब 9.30 बजे उसे फोन किया. सौरभ ने अपनी मां से कहा कि वह अलबर्ट एक्का चौक के समीप पैंट ले रहा है और थोड़ी देर में घर लौट आयेगा.
पहले लावारिस हालत में बाइक पड़ी मिली, फिर मकान में दिखी लाश : युवक के आधे घंटे बाद भी घर नहीं लौटने पर परिजनों को अनहोनी की आशंका होने लगी. परिजन उसकी तलाश में घर से निकल गये. घटनास्थल से सौरभ की बाइक लावारिस हालत में मिली. इसके बाद परिजन घबरा गये. थोड़ी देर बाद जब परिजनों ने निर्माणाधीन मकान में जाकर देखा, तब वहां सौरभ कुमार भगत का शव मिला. उसके सिर और जबड़ा में ईंट- पत्थर से हमला के निशान थे. घटनास्थल से पुलिस को बड़ी मात्रा में माचिस की तिल्ली मिली. पुलिस को आशंका है कि मकान में लोग नशा के लिए जुटते होंगे और उन्हीं में से किसी ने घटना को अंजाम दिया होगा. मकान में कौन लोग देखे जाते हैं, पुलिस इसके बारे में जानकारी एकत्र कर रही है. सौरभ बीए में रांची कॉलेज में एडमिशन लेनेवाला था.
इन बिंदुओं पर हो रही जांच
सौरभ कुमार भगत की किसी से पुरानी रंजिश तो नहीं, जिस कारण उसकी हत्या कर दी गयी.
मकान में नशा के लिए अड्डाबाजी करने वालों ने किसी विवाद में उसकी हत्या तो नहीं कर दी.
सौरभ भगत पैंट लेने के बाद घर जानेवाला था, लेकिन कोई उसे बुलाकर तो नहीं ले गया और उसकी हत्या कर दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement