रांची : लालपुर थाना क्षेत्र के राम प्यारी अस्पताल में घुटने के ऑपरेशन के दौरान 25 वर्षीय युवक धर्मेंद्र कुमार यादव की मौत हो गयी. घटना को लेकर उसके परिजनों ने इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में चिकित्सक पर गैर इरादतन हत्या का आरोप लगाया है. प्राथमिकी के अनुसार युवक मूल रूप से हजारीबाग के पदमा का रहनेवाला था. उसे घुटने और कमर दर्द के इलाज के लिए 25 जून को अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
पांच जुलाई को उसे घुटने के ऑपरेशन के लिए ले जाया गया. इसी दौरान दो घंटे के बाद परिजनों को बताया गया कि धमेंद्र कुमार यादव की स्थिति गंभीर हो गयी है. कुछ देर बाद परिजनों को बताया गया कि उसकी मौत हो गयी है. प्राथमिकी में परिजनों ने उसकी मौत के लिए ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर को जिम्मेवार ठहराया है. हालांकि परिजनों ने पुलिस को यह भी बताया है कि घटना के बाद उन्हें चिकित्सकों ने बताया कि युवक की मौत आर्ट अटैक से हुई है.