रांची : उद्योग निदेशक पूरी तरह से उद्योग विरोधी हैं. चार जुलाई को झारखंड स्मॉल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (जेसिया) और तुपुदाना इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के संयुक्त प्रतिनिधि को उन्होंने कहा कि बहुत हुआ इंडस्ट्री-फिंडस्ट्री. अब सोशल सेक्टर के लिए जगह बनाइये.
अब हम इंडस्ट्रियल एरिया में स्कूल और हॉस्पिटल को जगह देंगे. उनका यह रवैया कहीं से सही नहीं है. खास कर उद्योग के संबंध में उनकी इन बातों से राज्य के कारोबारियों में निराशा है़ यह बातें जेसिया के अध्यक्ष योगेंद्र ओझा व अजय भंडारी ने संयुक्त रूप से जेसिया परिसर में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कही.
नाकामी छुपाने के लिए तरह-तरह के देते हैं जवाब
उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले एक उद्योग मालिक को तुपुदाना इंडस्ट्रियल एरिया से अपनी फैक्टरी शिफ्ट करने की सलाह दी. यहां पर एक देवकमल अस्पताल को जगह दी गयी है. प्रश्न यह है कि उद्योग निदेशक की कुर्सी पर बैठे व्यक्ति को उद्योगों को बढ़ावा देने का दायित्व सौंपा जाता है, तो उद्योग विरोधी गतिविधियों में वे लिप्त क्यों हैं. जब भी औद्योगिक क्षेत्रों की खस्ताहाल नालियां और सड़कें और अतिक्रमित जमीनों की ओर ध्यान आकर्षित किया जाता है, तो वे अपनी नाकामी छुपाने के लिए तरह-तरह के जवाब देते हैं.
अस्पताल को कैसे जमीन आवंटित कर दी गयी
उन्होंने कहा कि हमलोग अस्पताल का विरोध नहीं कर रहे हैं. नियमों के मुताबिक इंडस्ट्रियल एरिया में ध्वनि और प्रदूषण के मापदंड के साथ-साथ अस्पताल, स्कूल और कोर्ट के 100 मीटर के दायरे का मापदंड दिया हुआ है. अगर बगल में कारखाना चलेगा, अस्पताल को वह मापदंड पूरा करना असंभव हो जायेगा. इसलिए उद्योग निदेशक ने कारखाना को शिफ्ट करने की सलाह दे डाली है. रामचंद्र कुमार ने कहा कि पिछले दो वर्षों से वेबसाइट में कोई जमीन ही उपलब्ध नहीं थी, तो आखिर अस्पताल को कैसे जमीन आवंटित कर दी गयी. मौके पर तुपुदाना इंडस्ट्रियल एरिया के सुरेंद्र सिंह, दीपक मारू, विनोद नेमानी, अंजय पचेरीवाला, विकास सिंह आदि उपस्थित थे.
साेलर प्लांट का उदघाटन: जेसिया परिसर में सात किलोवाट के सोलर पावर जेनरेशन प्लांट का उद्घाटन सांसद महेश पोद्दार ने किया. सोलर प्लांट सांसद निधि से स्थापित किया गया है. लागत चार लाख रुपये है. इससे जेसिया उद्योग भवन ग्रीन बिल्डिंग हो गया है. मौके पर योगेंद्र ओझा, रंजीत टिबड़ेवाल, अरुण खेमका, बिकास सिंह, अरुण कुमार छावछरिया, एसके अग्रवाल, रणधीर शर्मा, चंद्रकांत रायपत आदि उपस्थित थे.