Advertisement
मंत्री सरयू राय ने जतायी चिंता, कहा, मिशनरीज में शिशु बिक्री की घटना दुर्भाग्यपूर्ण
कोलकाता : झारखंड के खाद्य व आपूर्ति मामलों के मंत्री सरयू राय ने रांची स्थित मिशनरीज ऑफ चैरिटी से बच्चों की बिक्री पर टिप्पणी करते हुए कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि मदर टेरेसा की संस्था में बच्चों की बिक्री हो रही है. यह पूरी तरह से मदर टेरेसा के आदर्शों के विपरीत आचरण है. […]
कोलकाता : झारखंड के खाद्य व आपूर्ति मामलों के मंत्री सरयू राय ने रांची स्थित मिशनरीज ऑफ चैरिटी से बच्चों की बिक्री पर टिप्पणी करते हुए कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि मदर टेरेसा की संस्था में बच्चों की बिक्री हो रही है.
यह पूरी तरह से मदर टेरेसा के आदर्शों के विपरीत आचरण है. श्री राय ने शुक्रवार को कोलकाता स्थित भारतीय प्राणी सर्वेक्षण (जेएसआइ) कार्यालय में प्राणी विज्ञान के वैज्ञानिकों के साथ बैठक की तथा दामोदर नदी को प्रदूषण मुक्त करने के अभियान व पर्यावरण संबंधित विभिन्न मुद्दों पर उनसे चर्चा की.
श्री राय ने कहा कि इस तरह की घटनाएं साबित करती हैं कि मिशनरीज में भी कुछ कुरीतियां आ गयी हैं. मिशनरीज की लोकप्रियता की आड़ में कुछ लोग अपना उल्लू सीधा करना चाहते हैं, लेकिन मिशनरीज को भी इसके लिए दूसरों पर दोषारोपण नहीं करना चाहिए. अगर कोई गलती हुई है, तो दूसरे पर अंगुली उठाने और पूरी घटना को साजिश करार देने की जगह घटना की समीक्षा करनी चाहिए.
यदि उनके तंत्र में कोई खराबी आ गयी है, तो दोषी व्यक्ति को दंडित करें और उसे कानून को सौंप दें. इसके लिए किसी अन्य को या सरकार पर साजिश का आरोप लगाना ठीक नहीं है, क्योंकि इस घटना से सरकार का कोई लेना-देना नहीं है. तो फिर सरकार ने षडयंत्र कहां किया है. इसलिए वह सदा कहते हैं कि मठ नहीं बनने चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement