12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : नाले-नालियों की सफाई के लिए चलायें सघन अभियान

रांची : हल्की सी बारिश में ही शहर के विभिन्न मोहल्ले में जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो जा रही है. इस समस्या से निबटने के लिए गुरुवार को मेयर आशा लकड़ा ने नगर निगम के सुपरवाइजरों के साथ बैठक की. बैठक में मेयर ने सुपरवाइजरों से कहा कि वे सघन अभियान चलाकर शहर के सभी […]

रांची : हल्की सी बारिश में ही शहर के विभिन्न मोहल्ले में जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो जा रही है. इस समस्या से निबटने के लिए गुरुवार को मेयर आशा लकड़ा ने नगर निगम के सुपरवाइजरों के साथ बैठक की. बैठक में मेयर ने सुपरवाइजरों से कहा कि वे सघन अभियान चलाकर शहर के सभी नाले-नालियों की सफाई करायें, ताकि कहीं भी जलजमाव की स्थिति उत्पन्न नहीं हो. अगर किसी को संसाधन की जरूरत है, तो वह इसकी सूचना हमें दे सकता है. हम संसाधन उपलब्ध करायेंगे.
मेयर ने कहा कि जल्द ही जलजमाव वाले मोहल्ले का निरीक्षण किया जायेगा. यहां अगर सुपरवाइजर के कामों में लापरवाही पायी जायेगी, तो सुपरवाइजर पर कार्रवाई की जायेगी. बैठक में वार्ड नंबर-49 के सुपरवाइजर के शिकायत पर मेयर ने कहा कि वार्ड पार्षद अगर दूसरी जगह काम करने से रोकता है, तो यह गंभीर बात है.
जोनल सुपरवाइजर इसकी जांच करके रिपोर्ट दें. मेयर ने तत्काल जलजमाव से राहत के लिए स्लैब कटर मशीन भाड़े पर लेने का आदेश दिया. बैठक में उप महापौर संजीव विजयवर्गीय, उप नगर आयुक्त संजय कुमार, सहायक कार्यपालक पदाधिकारी रामकृष्ण कुमार, अधीक्षण अभियंता विजय भगत, कार्यपालक अभियंता रवींद्र पांडेय, योगेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें