24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंडरा में कार व बाइक में तोड़फोड़, कांके में प्रदर्शन

अधिवक्ता की कार में तोड़फोड़ करनेवाला गिरफ्तार, प्राथमिकी मोरहाबादी में छोला भटूरा का ठेला लगाये दुकानदार की पिटाई रांची : छिटपुट घटनाओं के साथ रांची बंद शांतिपूर्ण रहा़ पिस्कामोड़ में हाइकोर्ट के अधिवक्ता विजयकांत दुबे की कार व एक बाइक में तोड़फोड़ व बाइक चालक के साथ मारपीट की गयी़ कांके के बोड़ेया व कांके […]

अधिवक्ता की कार में तोड़फोड़ करनेवाला गिरफ्तार, प्राथमिकी
मोरहाबादी में छोला भटूरा का ठेला लगाये दुकानदार की पिटाई
रांची : छिटपुट घटनाओं के साथ रांची बंद शांतिपूर्ण रहा़ पिस्कामोड़ में हाइकोर्ट के अधिवक्ता विजयकांत दुबे की कार व एक बाइक में तोड़फोड़ व बाइक चालक के साथ मारपीट की गयी़ कांके के बोड़ेया व कांके ब्लॉक चौक पर टायर जला कर विरोध प्रदर्शन किया गया़
विरोध प्रदर्शन सुबह 6:45 में कर बंद समर्थक मेन रोड की ओर निकल गये़ हालांकि इसकी सूचना मिलने पर मुख्यालय डीएसपी-1 व कांके थाना प्रभारी दल-बल के साथ वहां पहुंचे और जलते हुए टायर को रोड से हटा कर रोड क्लियर किया़
इधर, अधिवक्ता के वाहन में तोड़फोड व बाइक चालक के साथ मारपीट करनेवाले को पंडरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है़ अधिवक्ता ने पंडरा ओपी में कार में तोड़फोड़ करनेवाले के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज करायी है़ उन्होंने कहा कि वे इस संबंध में कोर्ट में भी शिकायतवाद दर्ज करायेंगे़
इधर, बरियातू व मोरहाबादी में बंद का मिलाजुला असर देखा गया़ झामुमो के केंद्रीय सदस्य अंतु तिर्की के नेतृत्व में बंद समर्थक निकले़ उसके पहले कांंग्रेस के नेता भी बंद कराने निकले थे, उन्हें बरियातू थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर कैंप जेल भेज दिया़ बंद समर्थक जब दुकानें बंद कराने निकले, उस समय थोड़ी देर के लिए मेडिकल चौक की कुछ दुकानें बंद रहीं, लेकिन बाद में दुकानें खुल गयीं. हालांकि बरियातू बस्ती की अधिकतर दुकानें बंद रहीं.
मोरहाबादी, चिरौंदी की दुकानों को बंद समर्थक सुबह में बंद कराने निकले़ उसके बाद उस क्षेत्र की सारी दुकानें बंद रहीं. दिन के करीब दस बजे मोरहाबादी में छोला-भटूरा का ठेला लगाये दुकानदार के पास कुछ बंद समर्थक पहुंचे और दुकान बंद कराने को कहा़ इस दौरान ठेला वाले ने विरोध किया, तो बंद समर्थकों ने उसकी पिटाई भी कर दी़ उसके बाद दुकान बंद कर वहां से भागने को कहा़ मारपीट करने के बाद ठेला संचालक ठेला लेकर वहां से चला गया़
ट्रेन परिचालन पर बंद का नहीं पड़ा असर
रांची : विपक्ष के बंद का असर रांची व हटिया स्टेशन पर नहीं दिखा. हटिया व रांची स्टेशन आने व जाने वाली सारी गाड़ियां अपने नियमित समय पर चलीं. हालांकि आम दिनाें के मुकाबले यात्रियों में कमी देखी गयी. रेलवे परिसर के ऑटो स्टैंड में भी ऑटो रिक्शा की संख्या कम थी. यात्री तो रेल की यात्रा कर स्टेशन पहुंच गये, लेकिन बाहर निकलने के बाद ऑटो नहीं मिलने से परेशानी हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें